पैगंबर-ए-इस्लाम पर टिप्पणी से आक्रोश बरकरार मुस्लिम समाज के लोगों ने एसडीएम को एफ आई व गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिया ज्ञापन जतारा।। पैगंबर-ए-इस्लाम पर टिप्पणी से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश बना हुआ है मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आज एकत्रित होकर जतारा एसडीएम को महा महिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है महाराष्ट्र के नासिक में रामगिरी महाराज नाम के शख्स ने पैगंबर ए-इस्लाम मुहम्मद साहब पर असभ्य टिप्पणी की है जिसको लेकर पूरे देशभर सहित दुनिया में मुसलमानों में आक्रोश है महंत की इस हरकत से महाराष्ट्र के तीन जनपदों में मुकदमा दर्ज हो चुका है लेकिन अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया जिस पर जातारा नगर के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आज गुस्ताखे रसूल के खिलाफ एक ज्ञापन दिया और गुस्ताखे रसूल पर कार्रवाई की मांग की गई और कहा गया हैं कि जल्द से जल्द हमारे नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और एफ आई आर दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए ताकि मुस्लिम समुदाय का प्रशासन पर भरोसा कायम बना रहे उक्त ज्ञापन में मौजूद रहे शहर काजी रफ़ीकुद्दीन हाजी कल्लन मौलवी साहब हाजी सलीम रंगरेज हाजी शमसुद्दीन खान मोहम्मद शफी एडवोकेट अलीम काजी सैयद कलीम अली मुबबू काजी सिद्दीक खान रफीक खानजादे सैयद अकीस अली अरमान अलीशेख मुईद वहीद मंसूरी रशीद पठान कल शेख कल्लू आदि सहित मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे
Homeपैगंबर-ए-इस्लाम पर टिप्पणी से आक्रोश बरकरार मुस्लिम समाज के लोगों ने एसडीएम को एफ आई व गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिया ज्ञापन