पोस्टल बैलेट से 10106 मतदाता अबतक कर चुके मतदान, आज पड़े 1452 वोट

जमशेदपुर (झारखंड)। 09- जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु प्रतिनियुक्त पोलिंग पार्टी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, होमगार्ड तथा जिले के पदाधिकारी व कर्मी समेत आवश्यक सेवाओं के मतदाता कुल 1452 ने पोस्टल बैलेट से आज वोट किया।

अबतक कुल 10106 (84%)मतदाता पोस्टल बैलेट से मतदान कर चुके हैं। 20-22 मई को भी मतदान सुविधा केंद्र खुले रहेंगे, वैसे मतदाता जिन्होंने अबतक अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया वे पोस्टल बैलेट से मतदान उक्त तीन दिनों में सम्बन्धित केंद्र पर जाकर कर सकते हैं।