प्रमंडल स्तरीय सहकारिता महासम्मेलन में माननीय मंत्री कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग श्री दीपिका पांडेय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में हुईं शामिल, माननीय विधायक पोटका, बहरागोड़ा, जुगसलाई रहे मौजूद

तीनों जिला के 94 लाभुकों/ समितियों के बीच लगभग 5 करोड़ की परिसंपत्ति का किया गया वितरण

लैम्पस, पैक्स व विशेष सहकारी समिति तथा सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी को बेहतर कार्य के लिए दिया गया प्रशस्ति पत्र

जमशेदपुर (झारखंड)। रविन्द्र भवन, साक्ची के सभागार में प्रमंडल स्तरीय सहकारिता महासम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग श्री दीपिका पांडेय सिंह शामिल हुईं । माननीय विधायक जुगसलाई श्री मंगल कालिंदी, विधायक पोटका श्री संजीव सरदार, विधायक बहरागोड़ा श्री समीर मोहंती, निबंधक सहयोग समिति श्री सूरज कुमार, उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, पी.डी आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, तीनों जिला सहकारिता पदाधिकारी, विभिन्न सहकारी संघों के प्रबंध निदेशक, लैम्पस/ पैक्स, विशेष प्रकार के सहकारी समिति के अध्यक्ष, सचिव, कार्यकारिणी सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे ।

Advertisement

इस अवसर पर माननीय मत्री के हाथों 94 लाभुकों/ समितियों के बीच 4 करोड़ 85 लाख रू से ज्यादा की परिसम्पत्ति का वितरण किया गया । लाभुकों/ समितियों के बीच परिसंपत्ति के रूप में सस्टेनेबल हार्वेस्टिंग टूल किट, लाह खेती योजनान्तर्गत प्रयुक्त होने वाले टूल किट्स, फसलोत्तर प्रबन्धन योजना के तहत लैक स्क्रैपर सह क्रसर मशीन, केसीसी, माइक्रो एटीएम, मोबाइल वेंडिंग कार्ट, मत्स्य जीवी सहयोग समिति हेतु आईस बॉक्स, टाना जाल, इलेक्रट्रॉनिक बैलेंस आदि वितरित किया गया ।

अपने संबोधन में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि किसानों, सहकारी समिति के सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है । उन्होने कहा कि सरकार के योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आएं, सरकार पूरा सहयोग करेगी । सरकार का प्रयास है कि कृषकों के उत्पादों के खरीद-बिक्री, उपकरण संबधी सहयोग हो या कृषि ऋण माफी, धान अधिप्राप्ति में उचित समय में भुगतान हर दिशा में कदम उठाये जा रहे हैं।

उन्होने कहा कि महिलायें कृषि, पशुपालन के कार्यों का नेतृत्व करें । राज्य भर में 100 MT और 500 MT गोदाम बनाये जा रहे हैं ताकि अनाज सुरक्षित रखा जा सके। 31 अगस्त तक सभी किसानों से उन्होने फसल बीमा का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की बात कही।

कार्यक्रम में माननीय विधायक पोटका ने कहा कि किसानों को सशक्त करने, कृषि के साथ-साथ अन्य व्यवसाय करने सहित कृषि, पशुपालन, बागवानी को बढ़ावा देने, नई तकनीक से उन्नत उत्पाद से आर्थिक समृद्धि लाने का प्रयास राज्य सरकार कर रही है।

माननीय विधायक बहरागोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार समाज के हर तबके के उत्थान के लिए योजनायें चला रही है। कृषक/ अन्नदाता की समस्याओं, उनके उत्पादों को सही कीमत दिलाने, कृषि के नई तकनीक से अवगत कराकर उनको आर्थिक रूप से समृद्ध करने का प्रयास सरकार कर रही है। महिला स्वावलंबन, कृषकों का आर्थित समृद्धि, गरीब कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

माननीय विधायक जुगसलाई ने कहा कि किसानों के उम्मीदों/सपनों को साकार करने के लिए सहकारिता सशक्त माध्यम बन सकता है। उन्होने सहकारिता के कार्यों को पारदर्शिता व ईमानदारी से लागू करने की आवश्यकता बताई।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement