प्रयागराज क्राइम न्यूज़

थाना सरायइनायत पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर मय 01 कारतूस .315 बोर व 03 अवैध देशी बम बरामद

    थाना सरायइनायत पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.12.2023 को थाना सरायइनायत क्षेत्रान्तर्गत हबूसा मोड़ तिराहे के पास से 02 अभियुक्त 1.किशन भारतीया पुत्र अमर बहादुर 2.अतुल सिंह उर्फ बाबूजी पुत्र हरिभान सिंह निवासीगण हबूसा मोड़ बहादुरपुर थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज को 01 तमंचा .315 बोर मय 01 कारतूस .315 बोर व 03 अवैध देशी बम के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना सरायइनायत पर मु0अ0सं0-309/2023 धारा-3/25 आयुध अधि0 व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.किशन भारतीया पुत्र अमर बहादुर निवासी हबूसा मोड़ बहादुरपुर थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष ।
2.अतुल सिंह उर्फ बाबूजी पुत्र हरिभान सिंह निवासी हबूसा मोड़ बहादुरपुर थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 24 वर्ष ।

पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0-309/2023 धारा-3/25 आयुध अधि0 व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।

बरामदगी का विवरण–
• 01 तमन्चा .315 बोर मय 01 कारतूस .315 बोर (अभियुक्त किशन भारतीया उपरोक्त के पास से)
• 03 अवैध देशी बम (अभियुक्त अतुल सिंह उर्फ बाबूजी उपरोक्त के पास से)

अभियुक्त किशन भारतीया उपरोक्त का आपाधिक इतिहास–

  1. मु0अ0सं0-416/2022 धारा 392/411 भा0द0सं0 थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  2. मु0अ0सं-424/2022 धारा 392/411 भा0द0सं0 थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  3. मु0अ0सं0-427/2022 धारा 411/413 भा0द0सं0 थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  4. मु0अ0सं0-319/2022 धारा 392 भा0द0सं0 थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  5. मु0अ0सं0-299/2022 धारा 392/411 भा0द0सं0 थाना कैण्ट कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  6. मु0अ0सं0-320/2022 धारा 392 भा0द0सं0 थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  7. मु0अ0सं0-552/2022 धारा 392 भा0द0सं0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  8. मु0अ0सं0- 565/2022 धारा 392 भा0द0सं0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।

अभियुक्त अतुल सिंह उर्फ बाबूजी उपरोक्त का आपाधिक इतिहास–
1.मु0अ0सं0-416/2022 धारा 392/411 भा0द0सं0 थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।

  1. मु0अ0सं0-424/2022 धारा 392/411 भा0द0सं0 थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
    3.मु0अ0सं0-427/2022 धारा 411/413 भा0द0सं0 थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  2. मु0अ0सं0-118/2019 धारा 376/506 भा0द0सं0 व 3(2)V SC/ST Act थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
    5.मु0अ0सं0-184/2022 धारा 498ए/323/504/506 भा0द0सं0 थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
    6.मु0अ0सं0-204/2022 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
    7.मु0अ0सं0-428/2022 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  3. मु0अ0सं0-299/2022 धारा 392/411 भा0द0सं0 थाना कैण्ट कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  4. मु0अ0सं0-319/2022 धारा 392 भा0द0सं0 थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  5. मु0अ0सं0-320/2022 धारा 392 भा0द0सं0 थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  6. मु0अ0सं0-552/2022 धारा 392 भा0द0सं0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  7. मु0अ0सं0-565/2022 धारा 392 भा0द0सं0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  8. मु0अ0सं0-116/2023 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  9. मु0अ0सं0-216/2023 धारा 392/411 भा0द0सं0 थाना कीडगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

  1. उ0नि0 संजीव कुमार, थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  2. उ0नि0 अश्वनी कुमार मौर्य, थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  3. उ0नि0 सालिक राम, थाना सराय़इनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  4. उ0नि0 जितेन्द्र प्रताप यादव, थाना सराय़इनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  5. का0 विमलेश मौर्या, थाना सराय़इनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  6. का0 आशीष यादव, थाना सराय़इनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।