मुक्ति चाहते हो तो भक्ति शबरी की तरह करो ( डॉ अनिरुद्ध महाराज)
राम मंदिर राष्ट्र मंदिर का प्रतीक है (महापौर गणेश केसरवानी)
प्रयागराज, पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुई दिव्य श्री राम कथा, अभिषेक गुप्ता
दिव्य अध्यात्म राष्ट्र सेवा मिशन प्रयागराज इकाई के तत्वाधान में मुंशी राम प्रसाद की बगिया नारायण वाटिका मुट्ठीगंज में आयोजित दिव्य श्री राम कथा नवधा भक्ति के विश्राम दिवस पर डॉ अनिरुद्ध महाराज ने कथा का रसपान कराते हुए कहा कि अगर में मुक्ति चाहते हो तो भक्ती शबरी माता की तरह करो जिससे तुम्हारा जीवन सफल हो जाएगा और मोक्ष की प्राप्ति होगी
कथा के मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि राम और कृष्णा भारतीय सनातन संस्कृति के महानायक हैं और राम मंदिर का निर्माण राष्ट्र मंदिर के निर्माण का प्रतीक है और हम सब सौभाग्यशाली है कि अपने जीवन में राम मंदिर का निर्माण होता हुआ देख रहे हैं
और अंत में हवन के साथ कथा की पूर्ण आहुति की गई
कथा की संध्या आरती और पूर्ण आहुति में महापौर गणेश केसरवानी, कुमार नारायण,पूर्व पार्षद विजय वैश्य, अजय जायसवाल, सुयश वर्मा हेमू, उषा केसरवानी ,संतोष चौरसिया, कुसुम केसरवानी, सुदीप पाठक,सुमित केसरवानी, आदि सैकड़ो भक्तगण रहे