प्रयागराज मंडल में चला सघन टिकट चेकिंग अभियान — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल
बिना टिकट, अनियमित रूप से यात्रा करते एवं गन्दगी फैलाते 73 यात्रियों से जुर्माना के रूप में रु 38095 किये वसूल, 1164 अवैध पानी की बोतलें की जप्त
सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज मण्डल टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालों, गंदगी फैलाने वीलों पर अंकुश लगाने के लिए अपने विभिन्न स्टेशनों पर तथा ट्रेनों में किलाबंदी कर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है|
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रयागराज श्री हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में प्रयागराज स्टेशन पर किलाबंदी कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 73 यात्रियों से जुर्माना के रूप में रु 38,095 वसूल किये गये|
इसी क्रम में दिनांक 06.02.2023 को प्रयागराज जंक्शन पर 15483, 18101, 12815, 12308, 12506 गाड़ियों में किलाबंदी कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 43 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया और जुर्माना स्वरूप 25,235/- रुपये वसूल किए गए वहीं दूसरी तरफ अन्य केसों में 30 लोंगो को पकड़ कर उनसे ₹12,860 /- जुर्माना वसूल किया गया इस पूरे अभियान में कुल 05 ट्रेनों को चेक किया गया।
इसी क्रम में अवैध वेंडरों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के दौरान प्रयागराज में 06 और कानपुर में 02 अवैध वेंडर पकडे गए, जिन्हें अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज एवं रेलवे सुरक्षा बल कानपुर के हवाले किया गया| इस दौरान प्रयागराज में 84, फतेहपुर में 960 एवं कानपुर में 120 पानी की बोतलें जप्त की गई|
इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल से सहायक इंस्पेक्टर श्री नरेश कुमार, मुख्य टिकट निरीक्षक श्री के.बी काला एवं कमर्शियल इंस्पेक्टर श्री अमित सागर सहित अन्य चेकिंग स्टाफ मौजूद रहे |
उत्तर मध्य रेलवे अपने सभी सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें |