प्रयागराज मीरापुर क्षेत्र के अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा   उत्सव के दौरान प्रयागराज में सियाराम परिवार  के तत्वाधान में शुभ   अवसर पर “जय श्री राम के” उद्घोष के साथ श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ व संगीतमय  श्री राम कथा  का भव्य आयोजन

प्रयागराज मीरापुर क्षेत्र के अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा   उत्सव के दौरान प्रयागराज में सियाराम परिवार  के तत्वाधान में शुभ   अवसर पर “जय श्री राम के” उद्घोष के साथ श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ व संगीतमय  श्री राम कथा  का भव्य आयोजन, दीपोत्सव और विशाल भंडारा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ सदियों की परीक्षा के बाद” हमारे राम हमारे घर आ गए”

प्रयागराज मीरापुर क्षेत्र में भव्य श्री राम कथा महोत्सव के अवसर पर श्रीराम कथा श्री आचार्य अभिषेक कृष्णन  हरि किंकर महाराज  के द्वारा कलश यात्रा के साथ श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ के द्वारा 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक कथा आयोजित थी ।

सियाराम परिवार के लोगों ने ही इस श्री राम कथा में खुद झांकी निकाली थी झांकी में भाग लेने वाले बच्चों में वेदांग त्रिपाठी, शाश्वत त्रिपाठी ,माधव त्रिपाठी ,मान्या शुक्ला, काव्या शुक्ला आदित्य त्रिपाठी थे।

माननीय अखिलेश त्रिपाठी ने राजा दशरथ का रोल अदा किया था। मौके पर परिवार के अन्य सदस्य चांदनी त्रिपाठी पिंकी त्रिपाठी ,शीतेश त्रिपाठी  , वरुण त्रिपाठी , एकता त्रिपाठी, अवधेश त्रिपाठी ।स्थानीय व नगरीय लोग उपस्थित होकर पंडाल में राममय भावना में भाव विभोर होकर झूम रहे थे। सियाराम परिवार की बुजुर्ग माननीय श्यामा त्रिपाठी जी ने बातचीत के दौरान कहा

(सदियों की प्रतिक्षा एवं प्रतिज्ञा पूर्ण हुई )

श्री राम जन्मभूमि मंदिर राष्ट्रीय सनातन संस्कृति का आदित्य प्रतीक रहेगा( सियाराम  परिवार)

आज का दिन करोड़ों भक्तों के लिए कभी ना भूलने वाला दिन है आज जब हमारे रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं तब असंख्यों  राम भक्तों की तरह मैं भी भाव विभोर हूं इस भावना को शब्दों में समेट भावना संभव नहीं है और आगे कहा कि इस पल की प्रतीक्षा में न जाने हमारी कितनी पीढ़ियां खाप गई लेकिन कोई भी डर और आतंक राम जन्मभूमि पर फिर से मंदिर बनाने के संकल्प और विश्वास को डिगा नहीं पाया आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में यह संकल्प सिद्ध हुआ है इसके लिए मैं हृदय की गहराइयों से उनका आभार व्यक्त करता हूं इस अवसर पर शहर  प्रयागराज की महान  गणमान्य हस्तियां शिरकत थी।