आज प्रयागराज व्यापार मंडल की एक आपातकालीन बैठक जिला कार्यालय पर चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आहुत हुई जिसमें की बोलते हुए जिला अध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने कहा कि कल रात हेतापट्टी में हुई घटना से संपूर्ण व्यापारी समाज में बहुत ज्यादा आक्रोश है व्यापार मंडल इस घटना की भरसक निंदा करता है और अपराधियों को 72 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग करता है साथ ही साथ पीड़ित अशोक केसरवानी के परिवार को तत्काल शस्त्र का लाइसेंस देने की पुरजोर मांग करता है मृतक राम कृपाल पाल के परिवार को आर्थिक सहायता के साथ-साथ सरकारी नौकरी दिलवाने की व्यापार मंडल मांग करता है जो व्यक्ति अस्पताल में इलाज करा रहे हैं उनके इलाज के खर्च की जिम्मेदारी शासन को लेनी चाहिए घायलों में महिलाएं भी हैं परिवार पूरी तरीके से डरा हुआ है तत्काल परिवार के सुरक्षा के लिए उनके आवास पर सुरक्षाकर्मी नियुक्त किए जाएं हेतापट्टी व्यापार मंडल के प्रभारी सुमित केसरवानी ने विस्तार से घटना के बारे में संगठन को बतलाया हेतापट्टी के बाजार विरोध स्वरूप बंद है वहां के व्यापारियों ने मांग किया है की गिरफ्तारी करके अपराधियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई किया जाए व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल एसआरएन हॉस्पिटल जा कर व्यापारियों के परिवार से भी मिला और उनका हालचाल लिया गया आज की बैठक में मुख्य रूप से मुसाब खान,राजीव तिवारी,हनुमान केसरवानी,बबलू जारी ,अखिलेश केसरवानी,अभिषेक गुप्ता, जूही श्रीवास्तव,सुशील शुक्ला,सुशील जयसवाल,प्रशांत पांडे,राजेंद्र केसरवानी,सुरेश चौरसिया,आदि उपस्थित रहे
Homeप्रयागराज व्यापार मंडल की एक आपातकालीन बैठक जिला कार्यालय पर चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आहुत हुई