03 भवन व 09 दुकानो सील, रू0-50.50 लाख की वसूली
नगर विकास विभाग उ0प्र0शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम प्रयागराज द्वारा गृहकर वसूली अभियान का नेतृत्व कर रहे मुख्य कर निर्धारण अधिकारी श्री पी0के0द्विवेदी की वसूली टीम द्वारा आज दिनांक 29 जनवरी 2024 को कई प्रस्तावित भवनों के बडे़ बकायेदारों/भवन स्वामियों के भवन पर कुकी की कार्यवाही की गयी। जिसके अन्तर्गत जोनल कार्यलय कटरा क्षेत्र में वसूली टीम द्वारा भवन संख्या-22/8ए/1एफ-01 सरदार पटेल मार्ग सिविल लाइन्स पर रू0-20.00 लाख के बकाया गृहकर न जमा करने पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी, इसी के साथ ही गृहकर बकाया होने पर भवन संख्या 61डी/7डी/6एच चॉदपुर सलोरी श्रीमती तारा देवी का भवन सील किया गया, इसी के साथ ही सुभाष चौराहे पर एक दुकान तथा भवन संख्या 15/33/1बी महात्मा गॉधी मार्ग भवन स्वामी श्री चन्द्र नारायण चौधारी पर रू0-22.21 लाख गृहकर बकाये पर भवन में ही स्थित आठ दुकाने भी सील की गयी, साथ ही रू0-13 लाख की वसूली भी की गयी। जोनल कार्यालय खुल्दाबाद के अन्तर्गत करैली में भवन संख्या-ई-54 करैली मो0 कलीम पर गृहकर बकाया होने पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी। सभी जोनों से कुर्की वसूली के दौरान गृहकर में प्राप्त कुल धनराशि रू0-50.50 लाख कैश/चेक के माध्यम से वसूलयावी की गयी।
कार्यवाही के दौरान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी श्री पी०के०द्विवेदी के नेतृत्व में कर अधीक्षक कटरा श्रीमती मोनिका रस्तोगी, श्रीमती जया सिंह, कर अधीक्षक खुल्दाबाद श्री राकेश सिंह व राजस्व निरीक्षक श्री पंकज गर्ग, श्री हर्ष वर्धन कुशवाहा, श्री कमलेश पाण्डेय के साथ में नगर निगम प्रर्वतन दल की टीम कार्यवाही में शामिल रहे।