100 दिवसीय उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थीं 25 नवम्बर तक कर सकते हैं आवेदन
प्रधानाचार्य, राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ के खाद्य प्रसंस्करण अनुभाग द्वारा संचालित योजनान्तर्गत राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण एवं प्रषिक्षण केन्द्र, 3-एच0आई0जी, कमला नगर, प्रयागराज में वर्ष 2023-24 हेतु रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु नव उद्यमियों/रूचि रखने वाले शिक्षित बेरोजगारों हेतु (केवल अनुसूचित जातियों के लिए) 100 दिवसीय उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। कुल सीटे 30 तथा शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल एवं प्रशिक्षण शुल्क 300 रू0 है। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 25.11.2023 प्रस्तावित है।
अभ्यर्थियों का चयन शासन नीति व निदेशालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार किया जायेगा। पूर्ण जानकारी हेतु सम्बन्धित जनपद प्रभारी राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र, 3-एच0आई0जी, कमला नगर, प्रयागराज (मो0नं0-8887816105) व मण्डल कार्यालय प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र, 13-ए, बेली रोड (जगराम चैराहा) प्रयागराज (दूरभाष सं0-0532-2440070) से कार्य दिवस में सम्पर्क करे।