चलो रामघाट दीप जलाएं सेना के सम्मान में—
हरिहर गंगा आरती समिति के तत्वाधान में 23 वां दीपोत्सव का आयोजन 27 -11- 2023 को असंख्य दीपों से घाटों को सजाकर रंगोली दीप महोत्सव, फूल माला से घाटों की सजावट और आरती स्थल पर सजाया जाएगा। रंगोली प्रतियोगिता में 1 से 20 लोगों को प्रमाण पत्र देकर प्रमाणित किया जाएगा। खीर प्रसाद वितरण होगा।
हरिहर गंगा आरती समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्र ने बताया कि प्रतिदिन मां गंगा की आरती भाव भजनों के साथ साफ सफाई के साथ मनाई जाती है आप सभी का देव पर्व देव दीपावली में स्वागत अभिनंदन है।
हरिहर गंगा आरती समिति के महासचिव अवधेश चंद्र गुप्ता जी ने कहा कि इस वर्ष लाखों दीपों से घाट को सजाया जाएगा और स्वच्छता संकल्प कराया जाएगा। आए हुए गण मान्य नागरिकों का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। गंगा आरती से गंगा घाट, संकट मोचन मंदिर, दसासमेश मंदिर नागवासुकी मंदिरों को दीप से प्रकाशित किया जाएगा।
समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद पांडे उपाध्यक्ष लालजी यादव महाप्रबंधक मिठाई लाल व्यवस्थापक संजू मल्होत्रा बंटी अग्रवाल राधेश्याम संजय शिशिर गुप्ता मुन्ना गुप्ता रितेश गौतम विशाल प्रजापति रेनू मिश्रा गोलू नीरज विनोद राकेश तिवारी विपुल मित्तल विनीत मृदुल सविता दिनेश है।
मीडिया प्रभारी नरेंद्र मोदी ने या जानकारी दिया कि विगत वर्षों की भांति गत वर्ष 23 व दीपोत्सव का आयोजन होने जा रहा है घाटों की सफाई धार्मिक स्थल फूल मालाओं से एवं दीपों से रंगोली से एवं खीर प्रसाद वितरित किए जाएंगे।