चंद्रयान मिशन में शामिल हो रवि ने बढ़ाया केसरवानी समाज का मान : नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी
केसरवानी वैश्य सभा ने किया चंद्रयान मिशन के वैज्ञानिक रवि केसरवानी को सम्मानित समाज सेवा में केसरवानी वैसे सभा के योगदान को शब्दों में नहीं किया जा सकता व्यक्त : महापौर
प्रयागराज । केसरवानी वैश्य सभा प्रयागराज की वार्षिक एवं आम सभा में आज नगर के तमाम गणमान्य लोगों एवं तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच चंद्रयान मिशन के वैज्ञानिक एवं केसरवानी समाज के गौरव रवि केसरवानी को दुशाला ओढ़ाकर माल्यार्पण करके स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
केसरवानी वैसे सभा धर्मशाला बहादुरगंज में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चंद्रयान मिशन के महत्वपूर्ण अंग बनकर वैज्ञानिक रवि केसरवानी ने विश्व क्षितिज पर केसरवानी समाज का मान बढ़ाया है आज उन्हें सम्मानित करते हुए मुझे अपार हर्ष हो रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भारत-पाकिस्तान के बीच हो रहे क्रिकेट मैच को देखने के लिए देश के 140 करोड लोग टीवी पर टकटकी लगाए रहते हैं उसी प्रकार जिस वक्त चंद्रयान मिशन की लैंडिंग हो रही थी उस वक्त भी देश के 140 करोड लोगों के अलावा पूरे विश्व के लोगों की निगाहें टीवी पर चिपकी हुई थी और इस चंद्रयान मिशन और सूर्य मिशन की सफलता पूरक लॉन्चिंग करके भारत ने वह विश्व फलक पर अपनी जो धाक जमाई है और अपनी श्रेष्ठता साबित की है उस चंद्रयान मिशन का एक महत्वपूर्ण अंग रहे रवि केसरवानी ने यह साबित कर दिया की प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और वैश्य समाज के व्यक्ति भी पढ़ लिख कर अपनी योग्यता श्रेष्ठ के बल पर देश का नाम रोशन कर सकता है । रवि को देखकर आज हमारे समाज के युवा प्रोत्साहित हो रहे हैं और मैं वैश्य समाज के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार और सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ की तरफ से आपका कोटि-कोटि अभिनंदन करता हूं ।
मंत्री नंदी ने कहा कि केसरवानी वैश्य समाज ने जिस प्रकार मुझ पर विश्वास जताया है और तीसरी बार मुझे चुनाव जिता कर कैबिनेट मंत्री बनाया है तो मेरा भी फर्ज है कि समाज के हित के लिए जीवन समर्पित कर दू समाज के किसी भी व्यक्ति को कभी भी मेरी जरूरत पड़ी तो मैं सदा उनकी सेवा के लिए तत्पर हूं ।
उन्होंने कहा कि 2017 से 2022 के बीच उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बना है और अब वह सर्वोत्तम प्रदेश बनने की ओर बढ़ रहा है ।
विशिष्ट अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि केसरवानी वैश्य सभा धर्मशाला 100 वर्षों से अधिक से समाज की सेवा में समर्पित है कोई भी संस्था इतने लंबे समय तक ईतनी मजबूती से तभी चलती जब उसे चलाने वाले अतीत एवमं वर्तमान के पदाधिकारी ने पूरी ईमानदारी त्याग और तपस्या के साथ संचालन किया हो और उनके इस माहिती योगदान को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता ।
उन्होंने कहा कि आज बिना स्वार्थ कोई व्यक्ति कोई काम नहीं करता किंतु यहां के लोग जिस निस्वार्थ तरीके से कार्य कर रहे हैं बिना किसी अपेक्षा के सिर्फ यह भाव लेकर कार्य कर रहे हैं इस समाज का व्यक्ति आए तो उसकी कितनी सेवा कर सके यह भाव आप में गुणात्मक परिवर्तन लाता है जो संस्था का नाम और यश बढ़ता है ।
उन्होंने कहा कि भारत ने चंद्रयान लॉन्च कर जो गौरव हासिल किया है उसके एक अंग बनकर रवि केसरवानी ने केसरवानी समाज का गौरव बढ़ाया है ।
इसके पूर्व चंद्रयान मिशन में शामिल वैज्ञानिक रवि केसरवानी को केसरवानी वैश्य सभा प्रयागराज के अध्यक्ष राम जी केसरवानी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने शाल उड़ाकर माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना के साथ हुई ततपश्चात सभा के प्रमुख मंत्री सुनील केसरवानी ने पिछली बैठक की कार्रवाई पढ़कर सुनाई उसकी पुस्टि कराई सभा के अध्यक्ष राम जी के केसरवानी ने सभा की अध्यक्षता करते हुए अतिथियों का स्वागत किया । केसरवानी वैश्य सभा धर्मशाला के प्रबंधक रवि गुप्ता ने धर्मशाला के जीर्णोद्धार में खर्च का विवरण प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के अंत में समापन पर केसरवानी वैश्य सभा धर्मशाला के अध्यक्ष रजनीश केसरवानी ने सभी आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन दिनेश केसरवानी चाकघाट ने किया सभा को डॉक्टर अशोक गुप्ता एडवोकेट दिनेश गुप्ता ने भी संबोधित किया तथा इस कार्यक्रम में शिवनाथ गुप्ता गोरखनाथ केसरवानी हरिश्चंद्र गुप्ता भाई जी बैजनाथ केसरवानी संगम लाल केशरवानी राकेश कुमार केसरवानी विवेक केसरवानी अनूप केशरवानी नंद किशोर केसरवानी राजेंद्र गुप्ता जेपी केसरवानी महेश केसरवानी लल्लू लाल गुप्ता जेपी केसरवानी दिनेश केसरवानी सत्य प्रकाश केसरवानी संतोष केसरवानीें निशांत गुप्ता निशु धर्मेंद्र केसरवानी राजेश गुप्ता राजेश केसवानी ठाकुर ट्रस्ट के मंत्री सुनील केसरवानी पप्पू कटरा अखिल भारतीय केसरवानी समाज के अध्यक्ष कृष्ण मोहन गुप्ता महामंत्री सुभाष केसरवानी विजय केसरवानी हनुमान केसरवानी सोनेलाल केसरवानी विंदेश्वरी प्रसाद गुप्ता आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Homeप्रयागराज