थाना मऊआइमा पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना मऊआइमा पुलिस टीम द्वारा थाना मऊआइमा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-492/23 धारा-376/452/323/506 भा0द0सं0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मो0 कय्यूम पुत्र ननकई निवासी गजेहड़ा थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 22 वर्ष को आज दिनांक 27.11.2023 को थाना मऊआइमा क्षेत्रान्तर्गत कंचनपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
मो0 कय्यूम पुत्र ननकई निवासी गजेहड़ा थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ, उम्र करीब 22 वर्ष ।
सम्बंधित अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0-492/23 धारा 376/452/323/506 भा0द0सं0 थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
- उ0नि0 इन्दल यादव, थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- हे0का0 जय़राम सिंह, थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।