छोटे पशुओं के रहने के लिए बनाए गए आशियाना
समाजसेवी अभिलाष केसरवानी जी के द्वारा पशुओं की रखरखाव एवं उनकी सुरक्षा हेतु छोटा आशियाना बनाने की शुरुआत मुट्ठीगंज क्षेत्र से की गई समाजसेवी अभिलाष केसरवानी ने बताया कि इस आशियाना में कुत्ता ,बिल्ली ,बंदर आदि अन्य छोटे पशुओं के लिए अलग-अलग आशियाना तैयार किया गया है जिसमें उनको भोजन पानी और सुरक्षित रहने की व्यवस्था की गई है और यह आशियाना प्रयागराज महानगर के सभी वार्ड एवं मोहल्ले में लगभग 500 पशुओं के हेतू छोटे आशियाने बनाने की तैयारी की जा रही है अभी उन्होंने लगभग 20 आशियाना बनाए हैं
इस कार्य में उनके साथ विभूति सिंह,प्रशांत कुमार भारतीय,दीपक कुमार लग रहे
भवदीय
अभिलाष केसरवानी