कार्यालय-जनसम्पर्क अधिकारी, नगर निगम, प्रयागराज।
न्यूज-प्रेस विज्ञप्ति/रिलीज
-ःविकसित भारत संकल्प यात्राः-
केन्द्र सरकार द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में दिनांक 15 नवम्बर, 2023 से 26 जनवरी, 2024 तक ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के अन्तर्गत योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरिच गतिविधियों का आयोजन नगर निगम, प्रयागराज द्वारा कराया जा रहा है। दिनांक 30.11.2023 को प्रातः 11 बजे योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़़ाये जाने हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। मा0 प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं के सम्बन्ध में देशभर के लाभार्थियों से वार्ता की गयी। उक्त कार्यक्रम में कैम्प आयोजित करते हुए केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाओं यथा-वित्त पोषण सेवाएं, पी0एम0 उज्जवला योजना, पी0एम0 आवास योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, आयुश्मान भारत योजना, पी0एम0 सौभाग्य योजना, पी0एम0भारतीय जन औशधीय परियोजना, अटल पेन्शन योजना एवं आधार कार्ड के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए रजिस्टेªशन कराया गया एवं पात्र लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ प्राप्त होने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मा0 महापौर द्वारा केन्द्र सरकार/राज्य सरकार की योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी एवं मौके पर उपस्थित लाभार्थियों से वार्ताकर उनका अनुभव प्राप्त किया गया साथ ही लाभार्थियों द्वारा योजनाओं से हुए लाभ पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। मा0 सांसद महोदया द्वारा प्रयागराज जनपद में पी0एम0 आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत व्यक्तिगत शौंचालय, आयुष्मान भारत योजना एवं पी0एम0 स्वनिधि योजना के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योजनाओं के संतृप्तीकरण में किये गये सहयोग पर धन्यवाद व्यक्त किया गया।
‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के अन्तर्गत योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरिच गतिविधियों के सम्बन्ध में पत्थर गिरिजा चौराहे पर आई0ई0सी0 वैन, आडियो विजुअल ऐड, ब्रोशर, पैम्फलेट, बुकलेट आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार का कार्य कराया गया। उक्त कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग भारत सरकार द्वारा जागरूकता हेतु कैलेण्डर एवं पम्पलेट वितरित कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री उमेशचन्द्र गणेश केशरवानी मा0 महापौर, श्रीमती केशरी देवी पटेल मा0 सांसद, समस्त सम्मानित पार्षदगण, श्री चन्द्र मोहन गर्ग नगर आयुक्त, प्रयागराज, श्री दीपेन्द्र यादव, श्री अरविन्द राय, अपर नगर आयुक्त, सुश्री दीपशिखा पाण्डेय सहायक नगर आयुक्त, श्रीराम मूरत नोडल अधिकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार, समस्त जोनल अधिकारी एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।