रेल लाइन से दूर रखने, रेलवे ट्रैक क्रास ना करने, अपने जानवरों को रेल लाइन के किनारे ना चराने व क्रॉस ना कराने, गाड़ियों पर पत्थर ना मारने, ट्रैक पर पत्थर न रखने आदि विषयों पर जागरूकता अभियान ।
आज दिनांक 01/12/2023 को उप निरीक्षक एस. के. सिंह मय स्टाफ,SSE/P/वे गैपुरा मो. तलत रजा सेक्सन गस्त व अपराधिक रोकथाम के दौरान ग्रामसभा महडोरा मे ग्रामप्रधान जय नारायण की मौजूदगी में राहगीरों व ग्राम वासियों को इकट्ठा कर अपने आप को व अपने बच्चों को रेल लाइन से दूर रखने, रेलवे ट्रैक क्रास ना करने, अपने जानवरों को रेल लाइन के किनारे ना चराने व क्रॉस ना कराने, गाड़ियों पर पत्थर ना मारने, ट्रैक पर पत्थर न रखने गाड़ियों के गेट पर बैठकर यात्रा न करने, बिना उचित कारण के एसीपी ना करने, बिना टिकट यात्रा न करने सिग्नल उपकरणों के साथ छेड़छाड़ ना करनें तथा गेट बंद होने पर क्रास ना करने बंद गेट को खोलने हेतु गेटमैन पर दबाव ना डालें अपने से गेट ना खोलें कानूनन अपराध है जागरूक किया गया और उन्हें रेल लाइन में बने अंडरपास से ही आने जाने व अपने जानवरों को भी अंडरपास से ही ले जाने व ले आने वास्ते हिदायत दिया गया.
Homeप्रयागराज