गरीबों के लिए समर्पित है मोदी सरकार (महापौर गणेश केसरवानी)
महापौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को पक्के मकान के लिए धन आवंटित किए
8 दिसंबर प्रयागराज,लवाइन कला निषाद पार्क नैनी में कच्चे एवं झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को पक्के मकान बनवाने हेतु केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ढाई लाख रुपए का अनुदान महापौर गणेश केसरवानी के द्वारा उन्हें आवंटित किए गए और उन्होंने इस अवसर पर झुग्गी झोपड़ी कच्चे मकान के स्थान पर पक्के मकान के लिए भूमि पूजन किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है उन्होंने संकल्प लिया था देश के अंदर जिनके पास अपने स्वयं के मकान नहीं है कच्चे मकानों और झुग्गी झोपड़ियों में जीवन का हर कष्ट सहते हुए रहते हैं उन्हें अपना पक्का मकान देने का काम करेंगे जिससे कि वह भी सुख सुविधा से रह सके और आगे कहा कि मोदी जी का सपना है गरीबों के आंखों में आंसू ना रहे हर गरीब का अपना पक्का घर और छत हो इसके अलावा उन्होंने गरीबों के लिए निशुल्क उज्जवला गैस कनेक्शन, निशुल्क सौभाग्य योजना बिजली कनेक्शन, निशुल्क शौचालय का निर्माण, निशुल्क आयुष्मान योजना के अंतर्गत 5 लाख का इलाज, जन औषधि केंद्र के माध्यम पर सस्ते दामों पर दवाई , निशुल्क शौचालय का निर्माण,निशुल्क अनाज का वितरण, घर-घर तक नल से जल और स्वरोजगार हेतु स्वानिधि योजना के धन मुहैया करने का कार्य किया है
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि अवसर पर महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने 487 लोगों को ढाई ढाई लाख रुपए कच्चे से पक्के मकान बनवाने हेतु आवंटित किए और उन्हें पक्के मकान प्राप्त करने की बधाई दी
इस अवसर पर विधायक पियूष रंजन निषाद, अपर नगर आयुक्त अरविंद राय, डूडा परियोजना अधिकारी वर्तिका सिंह, विवेक अग्रवाल ,राजन शुक्ला ,राजेश केसरवानी, आदि रहे