जिला शतरंज संघ प्रयागराज द्वारा वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल सिविल लाइन्स मे स्वर्गीय श्रीमती चिंता कुशवाहा जी की स्मृति मे रैपिड चेस टूर्नामेंट आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि माननीय अरुण कुमार सिंह देशवाल न्यायाधीश माननीय उच्च न्यायलय ने जिला शतरंज संघ प्रयागराज के अध्यक्ष पंडित श्याम जी पाठक के साथ शतरंज की चालें चलकर टूर्नामेंट प्रारम्भ कराया प्रतियोगिता मे प्रदेश से लगभग 75 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे पहले स्थान पर अर्णव अग्रवाल रहें वंही दूसरे स्थान पर मोहम्मद हसनैन सिद्दीकी तीसरे पर आगरा के श्रेयस सिंह चौथे पर प्रबल पाण्डेय, पांचवे पर उन्नति सिंह छठे स्थान पर शौर्य सिँह तथा सातवें स्थान पर यादवेन्द्र श्रीवास्तव रहें।
15 वर्ष बालक वर्ग मे शौर्य करण मिश्रा पहले, मयंक दत्त दूसरे तथा शालीन गर्ग तीसरे स्थान पर रहें।
11 वर्ष बालक वर्ग मे शिवाय सिंह पहले दैविक कुमार दूसरे तथा अयांश जायसवाल तीसरे स्थान पर रहें
15 वर्ष बालिका वर्ग मे अंजलि मिश्रा प्रथम तथा मेलीना कुशवाहा दूसरे स्थान पर रहीं।
11 वर्ष बालिका वर्ग मे सान्वी बघेल प्रथम श्रीवल्ली श्रीवास्तव दूसरे तथा मान्या वर्मा तीसरे स्थान पर रहीं
एसोसिएशन के सचिव श्री एन डी सिंह ने बताया की प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक आदित्य द्विवेदी रहें।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव गौरव गर्ग ने बताया की इस प्रतियोगिता मे 8600 रूपये की पुरुस्कार राशि तथा 15 ट्रॉफी थी
Homeप्रयागराज