प्रयागराज

चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कब्जे से 01 मोटरसाइकिल बरामद

थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-442/2023 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त मनीष कुमार पुत्र कल्लू भारतीया निवासी नीवा (नेहरु पार्क के पास) थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 16.11.2023 को कारपेन्ट्री चौराहा के पास थाना क्षेत्र कर्नलगंज से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से 01 मोटरसाइकिल सुपर स्पलेण्डर रजि0 नं0-UP70FF8253, इंजन नं0-JA06EHK9M02349, चेसिस नं0-MBLJAW061K9M00513 बरामद की गयी । उक्त बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त मे धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
मनीष कुमार पुत्र कल्लू भारतीया निवासी नीवा (नेहरु पार्क के पास) थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज उम्र करीब 20 वर्ष ।

सम्बन्धित अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0-442/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

बरामदगी का विवरण-
01 मोटरसाइकिल सुपर स्पलेण्डर रजि0 नं0-UP70FF8253, इंजन नं0-JA06EHK9M02349, चेसिस नं0-MBLJAW061K9M00513,

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

  1. उ0नि0 सौरभ कुमार वर्मा थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  2. का0 पप्पू कन्नौजिया थाना कर्नलगंज कमिश्रेट प्रयागराज ।
  3. का0 उमेश कुमार थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  4. का0 अंकुर यादव थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।