प्रयागराज

थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा थाना नवाबगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-503/23 धारा-302 भा0द0सं0 से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्त 1. शिवचन्द्र यादव उर्फ गोरे यादव पुत्र जीतलाल यादव निवासी ग्राम झिंगहा (दादनपुर) थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 33 वर्ष 2. सुनील कुमार यादव पुत्र रमेशचन्द्र यादव निवसी ग्राम नरहा (मुबारकपुर पूरन कछार) थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज,  उम्र करीब 22 वर्ष 3. नीरज यादव उर्फ कुन्टु पुत्र रामबाबू यादव उर्फ बब्बू यादव निवासी ग्राम नरहा (मुबारकपुर पूरन कछार) थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 21 वर्ष को घटना में प्रयुक्त 02 पिकअप लोडर के साथ आज दिनांक 17.11.2023 को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत रेरुआ तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के पश्चात आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी । 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. शिवचन्द्र यादव उर्फ गोरे यादव पुत्र जीतलाल यादव निवासी ग्राम झिंगहा (दादनपुर) थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 33 वर्ष ।
  2. सुनील कुमार यादव पुत्र रमेशचन्द्र यादव निवसी ग्राम नरहा (मुबारकपुर पूरन कछार) थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 22 वर्ष ।
    3.नीरज यादव उर्फ कुन्टु पुत्र रामबाबू यादव उर्फ बब्बू यादव निवासी ग्राम नरहा (मुबारकपुर पूरन कछार) थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 21 वर्ष ।

सम्बन्धित अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0-503/23 धारा-302 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

बरामदगी का विवरण-

  1. पिकअप लोडर वाहन सं0- UP70KT4492 (अभियुक्त शिवचन्द्र यादव उपरोक्त के पास से)
  2. पिकअप लोडर वाहन सं0- UP70LT4981 (अभियुक्त सुनील कुमार यादव उपरोक्त के पास से)

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

  1. निरी0 रमेशचन्द्र, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  2. हे0का0 बच्चालाल पाल, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  3. हे0का0 नियाज राइन, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  4. का0 संदीप कुमार, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागाज ।
  5. का0 ललित नारायण यादव, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।