कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ विष्णु महायज्ञ तुलसी शालिग्राम विवाह महोत्सव
18 नवंबर प्रयागराज,तुलसी विवाह महोत्सव समिति के तत्वाधान में समिति के संरक्षक यज्ञाचार्य संतोषानंद जी महाराज एवं अध्यक्ष कृष्ण भगवान केसरवानी के नेतृत्व में मंगलकारी कलश यात्रा निकाल कर विष्णु महायज्ञ तुलसी शालिग्राम विवाह महोत्सव का शुभारंभ किया गया
इस अवसर पर समिति की महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर मंगल कामना के साथ सिर पर कलश रखकर कलश यात्रा में शामिल हुई मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि यह कलश यात्रा बारादरी बलुआ घाट से मां यमुना जी का जल कलश में भरकर शुभारंभ किया गया तत्पश्चात बलुआघाट ,सत्ती चौरा ,मालवीय नगर होते हुए कार्यक्रम स्थल ताराराम पीली संगत के प्रांगण में जाकर समाप्त हुई और विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ किया गया जो 24 नवंबर तक पूर्णाहुति के साथ समाप्त होगी और समिति के द्वारा 23 नवंबर को भगवान शालिग्राम एवं माता तुलसी जी का भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा और भगवान शालिग्राम की भव्यता के साथ बारात निकाली जाएगी और भगवान शालिग्राम माता तुलसी जी का विवाह पूरी विधि विधान के साथ संपन्न कराया जाएगा
कलश यात्रा में डीजे बैंड ध्वज पताका आदि शामिल रहे
यात्रा में मुख्य रूप से हरिओम साहू ,सारिका यादव, गीता गुप्ता शेरनी, राजेश केसरवानी, लता उपाध्याय, धर्मेंद्र केसरवानी, सत्या जायसवाल, ममता मिश्रा, रानी केसरवानी, सविता सिंह, अंजू शुक्ला, सुधा गौड़, उमा सिंह बघेल, कलावती, पुष्पा,एवं सैकड़ो महिलाएं शामिल रहीं