भगवान शालिग्राम को चढ़ा तिलक
तुलसी शालिग्राम विवाह 23 नवंबर को और 24 नवंबर को होगा प्रसाद भंडारा
21 नवंबर प्रयागराज, तुलसी विवाह महोत्सव समिति के द्वारा
श्री शालिग्राम जी का तिलकोत्सव पूरे विधि विधान से आचार्य संतोषानन्द जी महाराज के द्वारा संपन्न हुआ जिसमें कन्या पक्ष की ओर से सारिका यादव ,डॉ विशाल, डॉ मोनी व पुत्र कपिल, रोहित , रानी,नीतू आदि ने जगत् जननी मां तुलसी जी का तिलकोत्सव पर भगवान शालिग्राम जी के लिए भेंट स्वरूप लेकर आए जिसमें समिति के अध्यक्ष कृष्ण भगवान केसरवानी (महाजन) मंत्री बसंत लाल आजाद, राजेश केसरवानी ,कमल गुप्ता, सुशील द्विवेदी, नीरज सिंह जड़िया महिला मंडल अध्यक्ष गीता गुप्ता (शेरनी),रानी केसरवानी, निधि साहू ,संगीता केसरवानी,रामा पाण्डे आदि ने तिलक लेकर बाबा ताराराम पीली संगत मालवीय नगर प्रयागराज स्थल पर आएं हुए लोगों का स्वागत किया । मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि 23 नवंबर को तुलसी शालिग्राम का विवाह संपन्न होगा इस अवसर पर भगवान शालिग्राम की बारात धूमधाम के साथ निकाली जाएगी जो अतर सुईया, रानी मंडी से शुभारंभ होगी चौक बहादुरगंज ,राम भवन, मुट्ठीगंज हटिया, मालवीय नगर होते हुए कार्यक्रम स्थल बाबा तारा राम पीली संगत के प्रांगण में समाप्त होगी तत्पश्चात विवाह की पूरी रस्म निभाई जाएगी और 24 नवंबर को माता तुलसी जी की विदाई पूरे रस्मो रिवाज के साथ की जाएगी और प्रसाद भंडारे का भव्य आयोजन किया जाएगा