प्रशासन की अनदेखी से दो भागों कमेटी, ईद की नमाज़ के समय को लेकर संशय
आगामी त्यौहारों को देखते हुए प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की जाती है लेकिन ईद त्यौहार के चलते यह बैठक आयोजित हुई जिसमें ईद कमेटी नहीं बुलाया गया जिसके चलते दोनों कमेटियों द्वारा नमाज का समय अलग-अलग बताया गया था जिससे शहर में भ्रम का माहौल बना हुआ था और सोशल मीडिया पर मामला काफी आया सामने प्रशासन द्वारा बैठक के माध्यम से सभी की सहमति से एक समय निर्धारित होता है उसकी जानकारी से सभी तक पहुंचाई जाती है लेकिन ऐसा न होने से ईद की नमाज के समय में भ्रम बना रहा लेकिन,ईदगाह कमेटी की ओर अंजुमन कमेटी की आपसी तालमेल और सूझबूझ से समय निर्धारित किया गया है
टीकमगढ़ ईदगाह कमेटी ओर अंजुमन में बनी सहमति 7: 30 बजे होगी ईदगाह में ईद की नमाज़
टीकमगढ़ अंजुमन कमेटी में और ईदगाह बनी आपसी सहमति 7 बजके 30 मिनिट पर होगी ईद नमाज ईदगाह कमेटी ने बताया प्रशासन में शांति समिति की बैठक की सूचना नहीं दी थी जिस कारण से अलग-अलग समय तय हुआ रात को ईदगाह कमेटी और अंजुमन कमेटी की मुफ्ती साहब ओर हाफिज साहब के साथ मीटिंग हुई जिसमें 7:30 बजे का नमाज का टाइम किया गया