Breaking News
खोसला ने एलोन के घोसला पर छापा मारा: तकनीकी कर्मचारियों से मस्क की टेस्ला और स्पेसएक्स छोड़ने का आह्वान किया‘वैश्विक माहौल में उथल-पुथल’: भारत-यूरोपीय संघ ‘ऐतिहासिक’ एफटीए के बाद पीएम मोदी की ‘डबल इंजन’ पिचनासा ने डार्क मैटर: ब्रह्मांड के छिपे ढांचे के बारे में नई जानकारी साझा की है।अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्ट

प्रशासन ने बैठाया प्यार पर पहरा, मनचलों की आई सामत, मची भगदड़

Follow

Published on: 14-02-2024

प्रशासन ने बैठाया प्यार पर पहरा, मनचलों की आई सामत, मची भगदड़
पार्कों सहित रमणीक स्थलों पर अफसरों ने किया भ्रमण, लगाई फटकार
टीकमगढ़। अब तक असमाजिक तत्वों द्वारा की जाने वाली हरकतों पर नजर रखी जाती रही है। मनचलों एवं मनजुओं पर नजर रखने और उनके प्यार पर पहरा देने के लिए बैलेंटाइन डे के दौरान भी प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय दिखाई दिए। उन्होंने मजनुओं एवं मनचलों की अच्छी खासी खबर ली और फटकार लगाई। प्रेमी और प्रेमिकाओं को दहशत और अधिकारियों के बीच गुपचुप तरीके से प्रेम दिवस मनाने के लिए मजबूर होना पड़ा। कई लोगों ने तो मोबाइल पर ही अपना उपवास प्रेमी दर्शन के साथ पूरा कर डाला। अधिकारियों और पुलिस प्रशासन ने शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी। बताया गया है कि यहां मामौन पहाड़ी, बरीघाट, बाईपास, उपवन पार्क, धार्मिक स्थलों सहित पिकनिक प्वाइंटों पर मजनुओं का आना जाना बना रहने की चर्चाएं आम हैं। बैलेंटाइन डे को यह मजनूं अपने प्रेम का इजहार करने का पर्व सा मनाते आ रहे हैं। इस कार्य को अनैतिक मानकर अनेक सामाजिक संगठन एवं प्रशासनिक अधिकारी टहलते नजर आए। प्यार पर की गई पहरेदारी के दौरान वह कामयाब भी रहे। कहा जा रहा है कि कई स्थानों पर अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन को देखकर युवक युवतियां भागते नजर आए। बताया गया है कि वेलेंटाइन डे के विरोध के चलते जिला प्रशासनिक के अधिकारी एस डी एम संजय दुबेदी,ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। बताया गया है कि 14 फरवरी 2024 को वेलेन्टाईन डे मनाया जाना था, लेकिन अधिकारियों एवं अन्य संगठनों ने प्रेमी और प्रेमिकाओं के अरमानों पर पानी फेर दिया। वेलेन्टाईन डे का कतिपय संगठनों द्वारा विरोध किया जाता रहा है। विरोध-प्रदर्शन के दौरान कई अवसरों पर वाद-विवाद दुव्र्यवहार करने आदि घटनाएं प्रकाश में आती है। जिसके चलते वेलेन्टाईन डे के अवसर पर अपने अनुभाग क्षेत्रान्तर्गत स्थलो पार्क रेस्टोरेन्ट, सिनेमा घरों, मॉल सहित कई भीड़-भाड़ वाले स्थलों बस स्टेण्ड, रेलेवे स्टेशन आदि पर लगातार नजर रखी गई। जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की डियूटी तत्काल प्रभाव से लगायी गई। शहर सहित आसपास के चर्चित इलाकों में टीकमगढ़ एसडीएम संजय दुबे सहित अन्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों के द्वारा विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया गया। अधिकारियों चाक चौबंद व्यवस्था के चलते ने युवक एवं युवति कही नहीं दिखे । कहा गया है कि बैलेंटाइन डे पर प्रेमी और प्रेमिकाएं एक-दूसरे को उपहार आदि देकर अपने प्रेम का इजहार करते हैं। दुकानदारों की मानें तो शहर में उपहारों एवं अन्य सामानों की खरीददारी तो जमकर की गई, इसी प्रकार फूल, गुलदस्ते और बुके आदि की भी बाजारों में खरीददारी की गई। अब यह अलग बात है कि वह इन्हें सही हाथों में दे पाने में कितने कामयाब हुए।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।