प्रशासन ने बैठाया प्यार पर पहरा, मनचलों की आई सामत, मची भगदड़

प्रशासन ने बैठाया प्यार पर पहरा, मनचलों की आई सामत, मची भगदड़
पार्कों सहित रमणीक स्थलों पर अफसरों ने किया भ्रमण, लगाई फटकार
टीकमगढ़। अब तक असमाजिक तत्वों द्वारा की जाने वाली हरकतों पर नजर रखी जाती रही है। मनचलों एवं मनजुओं पर नजर रखने और उनके प्यार पर पहरा देने के लिए बैलेंटाइन डे के दौरान भी प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय दिखाई दिए। उन्होंने मजनुओं एवं मनचलों की अच्छी खासी खबर ली और फटकार लगाई। प्रेमी और प्रेमिकाओं को दहशत और अधिकारियों के बीच गुपचुप तरीके से प्रेम दिवस मनाने के लिए मजबूर होना पड़ा। कई लोगों ने तो मोबाइल पर ही अपना उपवास प्रेमी दर्शन के साथ पूरा कर डाला। अधिकारियों और पुलिस प्रशासन ने शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी। बताया गया है कि यहां मामौन पहाड़ी, बरीघाट, बाईपास, उपवन पार्क, धार्मिक स्थलों सहित पिकनिक प्वाइंटों पर मजनुओं का आना जाना बना रहने की चर्चाएं आम हैं। बैलेंटाइन डे को यह मजनूं अपने प्रेम का इजहार करने का पर्व सा मनाते आ रहे हैं। इस कार्य को अनैतिक मानकर अनेक सामाजिक संगठन एवं प्रशासनिक अधिकारी टहलते नजर आए। प्यार पर की गई पहरेदारी के दौरान वह कामयाब भी रहे। कहा जा रहा है कि कई स्थानों पर अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन को देखकर युवक युवतियां भागते नजर आए। बताया गया है कि वेलेंटाइन डे के विरोध के चलते जिला प्रशासनिक के अधिकारी एस डी एम संजय दुबेदी,ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। बताया गया है कि 14 फरवरी 2024 को वेलेन्टाईन डे मनाया जाना था, लेकिन अधिकारियों एवं अन्य संगठनों ने प्रेमी और प्रेमिकाओं के अरमानों पर पानी फेर दिया। वेलेन्टाईन डे का कतिपय संगठनों द्वारा विरोध किया जाता रहा है। विरोध-प्रदर्शन के दौरान कई अवसरों पर वाद-विवाद दुव्र्यवहार करने आदि घटनाएं प्रकाश में आती है। जिसके चलते वेलेन्टाईन डे के अवसर पर अपने अनुभाग क्षेत्रान्तर्गत स्थलो पार्क रेस्टोरेन्ट, सिनेमा घरों, मॉल सहित कई भीड़-भाड़ वाले स्थलों बस स्टेण्ड, रेलेवे स्टेशन आदि पर लगातार नजर रखी गई। जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की डियूटी तत्काल प्रभाव से लगायी गई। शहर सहित आसपास के चर्चित इलाकों में टीकमगढ़ एसडीएम संजय दुबे सहित अन्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों के द्वारा विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया गया। अधिकारियों चाक चौबंद व्यवस्था के चलते ने युवक एवं युवति कही नहीं दिखे । कहा गया है कि बैलेंटाइन डे पर प्रेमी और प्रेमिकाएं एक-दूसरे को उपहार आदि देकर अपने प्रेम का इजहार करते हैं। दुकानदारों की मानें तो शहर में उपहारों एवं अन्य सामानों की खरीददारी तो जमकर की गई, इसी प्रकार फूल, गुलदस्ते और बुके आदि की भी बाजारों में खरीददारी की गई। अब यह अलग बात है कि वह इन्हें सही हाथों में दे पाने में कितने कामयाब हुए।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement