प्रशासन ने हाईट बेरिकेट्स लगाना किए शुरू टीकमगढ़। शांति समिति में की बैठक में बीते दिनों निर्णय लिया गया था कि धार्मिक झाकियों की ऊंचाई 15 फीट से अधिक न हो, जिसके बाद सहमति बनाई गई और हाईट बेरिकेट्स लगाए जाने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि बीते माह एक धार्मिक जुलूस के दौरान बिजली रातभर गुल होने से शहर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। बिजली विभाग ने धार्मिक आयोजन में कोई नुकसान न हो इसलिए बिजली कटौती की थी, जिसके बाद शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सामाजिक संगठन एवं शहर गणमान्य नागरिक, प्रशानिक अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया था कि धार्मिक आयोजन में जैसे की ताजिया, दशहरा पर निकलने वाला चल समरोह में इसमें जो ऊंचाई होती है, उसे 15 फीट की सीमा में रखा जाए। ताकि बिजली के तार न टूटे और बिजली कटौती न हो जिसके चलते आज से शहर के विभिन्न स्थानों पर ऊंचाई नियंत्रण के लिए बेरिकेट्स लगाए जाना शुरू किए गए।