विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण-2024 के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नए मतदाता बनाये जाने हेतु सभी सम्बंधित विभागों को विभागीय कार्ययोजना प्रस्तुत करने के लिए कहा
नए मतदाता बनाने हेतु चैराहों व कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों पर लगे स्पीकर के माध्यम से किया जायेगा जागरूक
महिला व दिव्यांग मतदाताओं की संख्या को बढ़ाने हेतु विशेष ध्यान दिए जाने के दिए निर्देश
विशेष अभियान की तिथियां 25.11.2023, 26.11.2023, 02.12.2023 एवं 03.12.2023 निर्धारित की गयी है
अपर जिलाधिकारी प्राासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्षदेव पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण एवं स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सभी सम्बंधित विभागों को नए मतदाता बनाये जाने हेतु विभागीय कार्ययोजना बनाकर शनिवार तक प्रस्तुत करने एवं उसका अनुपालन कराये जाने के लिए कहा है। बैठक में नोडल स्वीप/ जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पी0एन0 सिंह ने बताया कि निर्वाचन में मतदान प्रतिशत को बढ़ाये जाने हेतु निर्वाचन आयोग का चौथा चरण 2022-23 से प्रारम्भ हुआ है, जिसका प्रथम मुख्य बिंदु पुनरीक्षण अभियान के द्वारा अधिक से अधिक मतदाता बनाया जाना है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा अर्हता दिनांक 01.01.2024 के आधार पर समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम का विशेष अभियान निर्धारित किया गया है, जिसके क्रम में दावे और आपत्तिया प्राप्त करने की अवधि 27.10.2023 से 09.12.2023 तक निर्धारित की गयी है, तथा विशेष पुनरीक्षण अभियान की तिथियां 25.11.2023, 26.11.2023, 02.12.2023 एवं 03.12.2023 निर्धारित है, इन विशेष तिथियों पर लोग अपने नजदीकी केन्द्रों पर पहुंचकर अपना पंजीकरण करायें।
बैठक में बताया गया कि निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर आॅनलाइन माध्यम से भी लोग स्वयं ही एप के माध्यम से अपना रजिस्टेªशन कर सकते है, जो कि पूर्णतः निःशुल्क है। बैठक में युवाओं को आॅनलाइन माध्यम से अपना रजिस्टेªशन स्वयं किए जाने हेतु कालेजों/विश्वविद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने एवं काॅलेजों में किसी दिन को नियत कर कैम्प लगाकर जिन छात्र-छात्राओं का रजिस्टेªशन अभी तक नहीं हुआ है, उनका रजिस्टेªशन कराये जाने हेतु कहा गया है। दावे और आपत्तियों का निस्तारण 26.12.2023 तथा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन की तिथि 05.01.2024 है। बैठक में बताया गया कि मतदाताओं को बूथ लेवल अधिकारियों व सुपरवाईजरों, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेण्ट, इलेक्टोरल लिटेªसी क्लब, वोटर अवेयरनेस फोरम, प्रिंट मीडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि सोशल साइट्स व अन्य प्रचार-प्रसार के माध्यमों एवं स्कूल व काॅलेजों में एन0एस0एस0 कैडेट्स के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर उन्हें रजिस्टेªशन कराये जाने हेतु जागरूक किया जायेगा। इसके साथ ही 18-19 वर्ष के भावी युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किए जाने एवं महिला व दिव्यांग मतदाताओं की संख्या को बढ़ाने हेतु विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए गए है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला पंचायतीराज अधिकारी को प्रत्येक गांव में खुली बैठक आयोजित कराने के लिए कहा गया है, जिसमें 18-19 साल के युवक-युवतियां अवश्य सम्मिलित रहे। उन्होंने यातायात विभाग को चौराहों पर लगे साउण्ड सिस्टम में व नगर निगम को कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों में लगे साउण्ड के माध्यम से नए मतदाता बनाने हेतु आॅड़ियों संदेश को प्रसारित कराने के लिए कहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर श्री मदन कुमार सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।