झांसी:- नगर के गांधी रोड स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मंदिर के मुख्य द्वार से दिगम्बर जैन श्रमण परम्परा के महान आचार्य श्री विशुद्धसागरजी महामुनिराज के 52 वें जन्मपर्व (अवतरण दिवस) के शुभ अवसर पर श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति झांसी के संवैधानिक अध्यक्ष अजित कुमार जैन की अध्यक्षता में आम जनमानस के लिए फल वितरित किए गए। इस अवसर पर पंचायत कनिष्ठ उपाध्यक्ष वरुण जैन,प्यावल तीर्थ मंत्री खुशाल जैन, करगुंवा मंत्री संजय सिंघई,ऑडिटर राजकुमार भण्डारी,मनोनीत सदस्य गौरव जैन “नीम”, सौरभ जैन सर्वज्ञ,पुलक जन चेतना मंच मुख्य शाखा के अध्यक्ष दिनेश जैन डीके, अलंकार जैन,मनोज सिंघई,रविंद्र जैन “चिरगांव”, दीपांक सिंघई,अंशुल जैन मेडिकल,सजल जैन चैनू, आनन्द जैन वारे, राजीव जैन मुंगावली, आदि उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कर युवा समाजसेवी सौरभ जैन सर्वज्ञ ने कहा कि दिगम्बर जैन श्रमण परम्परा के महान आचार्य जन-जन के सर्वोदयी संत,अध्यात्मयोगी, चर्या शिरोमणि राष्ट्र गौरव आदि अनेक उपाधियों से विभूषित आचार्य श्री विशुद्धसागरजी महामुनिराज दीर्घायु शतायु होकर सदैव अपनी ज्ञान रूपी गंगा से संसार के समस्त प्राणियों को अभिसिंचित करें। कार्यक्रम के अंत में गौरव जैन नीम ने आभार व्यक्त किया। प्रेषक:- सौरभ जैन सर्वज्ञ
प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी: सकल दिगम्बर जैन समाज,झांसी
संस्थापक सचिव: भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा झांसी
फल वितरित कर मनाया आचार्य विशुद्धसागर जी महाराज का जन्म महोत्सव