झांसी! जनपद झांसी थाना अंतर्गत
मऊरानीपुर ग्राम वीरा निवासी किसान रामकिशुन पुत्र आसाराम कुशवाहा उम्र 45 वर्ष ने आज सुबह अपने खेत पर गया था वही खेत पर लगे महुआ के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली इस हृदय विदारक घटना की सूचना गांव में फैलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है बताते चलें किसान रामकिशुन लगभग 6 बीघे का किसान था खेती किसानी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था मृतक किसान के दो बच्चे है 1 लड़का 1 लड़की पिछले वर्ष उसने अपने बेटी की शादी की थी जिससे उसके ऊपर कर्ज बढ़ गया था मऊरानीपुर सोसाइटी में लगभग 60 हजार का केसीसी ऋण है,वहीं ग्रामीण बैंक मऊरानीपुर में डेढ़ लाख रुपये का केसीसी ऋण है और कुछ साहूकारों का है, पिछले वर्ष फसल नष्ट हो गई थी इस बार भी फसल नष्ट हो गई है और अभी भी फसल अच्छी नहीं है परिजनों ने बताया सुबह लगभग 6:00 बजे किसान रामकृष्ण और उनकी पत्नी ममता देवी दोनों साथ खेत पर गए थे खेत पर ही एक झोपड़ी बनाए थे वहीं पर गाय भी रखते थे पत्नी ने गाय का दूध निकाल कर वापस घर को चली आई तभी उसके बाद राम किशुन ने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया और पेड़ के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी अगल-बगल के किसानों ने जब देखा दौड़े आनन-फानन में पहुंचे फंदे से नीचे उतारा उसके बाद ग्रामीण और परिजनों ने ग्राम प्रधान पुलिस एवं तहसील प्रशासन को सूचना दी। इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ग्राम वीरा किसान के खेत पर पहुंचे शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को ढाढ़स बंधाया उसके बाद घटना की जानकारी उप जिला अधिकारी गोपेश तिवारी को दी जिस पर मामले को संज्ञान लेते हुए नायब तहसीलदार मऊरानीपुर को मौके पर भेजा गया उन्ही के साथ में मौके पर पुलिस भी पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया