फिर एक बार तिरंगा युक्त भारत पूरी दुनिया को दिखाना है (अनामिका चौधरी)– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता
हमारी लड़ाई आने वाली पीढ़ी के लिए विकसित एवं सुरक्षित भारत देने के लिए है( गणेश केसरवानी)
12 अगस्त त्याग राज भाजपा महानगर कार्यालय सिविल लाइन में आगामी अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर वृहत बैठक आयोजित की गई इस अवसर पर बैठक की मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती अनामिका चौधरी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत हमें हर घर तिरंगा लगाना है और अपनी राष्ट्रभक्ति की ताकत को फिर से एक बार दुनिया को दिखाते हुए तिरंगा युक्त भारत हमें बनाना
इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि धानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर पर चलाया गया मेरा देश मेरी माटी का अभियान राष्ट्रभक्ति को जागृत कर रही है और आने वाली पीढ़ी को देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महापुरुषों की त्याग और तपस्या के बारे में अवगत करा रही है उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव सिर्फ देश की जनता के अंदर भ्रम डालने के लिए किया गया जिसमें विपक्ष बुरी तरह पराजित हुआ उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई राष्ट्रीय विरोधी ताकत से है और आने वाली पीढ़ी के लिए एक विकसित और सुरक्षित राष्ट्र देने के लिए
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 12 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक महापुरुषों की मूर्तियों पर स्वच्छता एवं घर-घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा और युवा मोर्चा द्वारा प्रत्येक मंडलों में तिरंगा बाइक रैली निकाली जाएगी और मंडल स्तर पर मेरा देश मेरी माटी अभियान का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और 14 अगस्त को शाम 4:00 बजे भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में भारत विभाजन विभीषिका संगोष्ठी एवं पदयात्रा रैली का आयोजन किया जाएगा 15 अगस्त को भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी 16 अगस्त को नेता नगर कीडगंज में शाम 4:00 बजे पर्यावरण संरक्षण पदयात्रा एवं वृक्षारोपण समापन समारोह और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की स्मृति दिवस संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा
बैठक का संचालन कुंज बिहारी मिश्रा ने किया समापन रमेश पासी ने किया
बैठक में प्रमुख रूप से रणजीत सिंह, राजेंद्र मिश्रा ,शशि वार्ष्णेय, कुंज बिहारी मिश्रा देवेश सिंह गिरि बाबा पार्षद किरन जायसवाल, राजेश केसरवानी,विवेक अग्रवाल, राजू पाठक, प्रमोद मोदी, गिरजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, सचिन जायसवाल, सुभाष वैश्य, राजन शुक्ला , मनोज कुमार कुशवाहा, रोहित पप्पू पांडे, शिखा रस्तोगी, शोभिता श्रीवास्तव ,संजय श्रीवास्तव, पार्षद मुकेश लारा, पार्षद मयंक यादव एवं सभी मंडल अध्यक्ष मोर्चा प्रकोष्ठ प्रकल्प विभाग के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे