Breaking News
नासा ने डार्क मैटर: ब्रह्मांड के छिपे ढांचे के बारे में नई जानकारी साझा की है।अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचार

फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह संपन्न।

Follow

Published on: 13-01-2024

जिला संवाददाता मोहम्मद रफीक चंदौली

फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह संपन्न।

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाबा कीनाराम स्पोर्टिंग क्लब के बैनर तले क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आपको बताते चले कि बाबा कीनाराम स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 30 दिसंबर से चला आ रहा है जिसमें 26 टीमों ने भाग लिया था। जिसका समापन समारोह 13 तारीख को हुआ। बाबा कीनाराम पायका सेंटर पर सन 1979 से लेकर लगातार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री लोकनाथ सिंह जी की स्मृति में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।आज का फाइनल मुकाबला धराव (जो अपने प्रतिद्वंद्वी रामगढ़ को सेमीफाइनल में परास्त कर )तथा रायबरेली (सढान को सेमीफाइनल में परास्त कर)के बीच खेला गया। खेल आरम्भ होते हुए दोनों टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन शुरू कर दिया, दोनों टीमें अच्छी खेल का प्रदर्शन कर रही थी लेकिन स्कोर करने में नाकाम रही।प्रथम हाफ की समाप्ति तक दोनों टीमें कोई स्कोर में नाकाम रही। दूसरी हाफ का मैच प्रारम्भ होने तक भी दोनो टीमें कोई स्कोर करनें में नाकाम रही अन्त में पिनाल्टी शूट आउट किया गया जिसमें भी मैच बराबरी पर छूटी ।अन्त में धराव ने रायबरेली को संयुक्त विजेता के रुप में विजयी घोषित कर दिया।मैन आफ दी मैच अमन रायबरेली व मैन ऑफ द सीरीज शुभम् बिस्ठ रहें
इस महामुकाबले के मुख्य अतिथि श्री अनिरूद्ध सिंह (क्षेत्राधिकारी मुगलसराय)एवं उपेन्द्र सिंह ‘गुडडु’,( पूर्व ब्लाक प्रमुख चहनियां),विशिष्ट अतिथि श्री धनंजय सिंह ( प्रबंधक लोकनाथ महाविद्यालय रामगढ़)तथा अतिविशिष्ट अतिथि के रुप में प्रभु नारायण सिंह,(लल्ला) रहें।
प्रतियोगिता के समापन समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहें अनिरूद्ध सिंह जी (C.O.मुगलसराय) ने फीता काट कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि रहें अनिरूद्ध सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यदि आपको मनुष्य का जीवन मिला है तो सो कर नहीं खुल कर जियो,सो कर तो पशु पक्षी भी अपनी जीवन जी लेते हैं। यदि आपको मनुष्य जीवन मिला है तो इसका उपयोग दूसरों की भलाई और अच्छे कार्यों में लगाओ। स्वामी विवेकानंद जी कहते हैं कि यदि तुम जितना और सफल होना चाहते हो तो जम कर खेलों,डर कर लड़ो और तब तक खेलों जब तक जीत हासिल न हो जाए फिर उसके बाद जो जीत का स्वाद मिलेगा जीवन भर याद रहेगा।
वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहें श्री धनंजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जिंदगी एक संघर्ष है इस संघर्ष में वही सफल होता है जो प्रकृति के अनुकूल अपने को ढाल लेते हैं।,,द्रुत झरों जगत के शिर्ड पत्र,, प्रकृति व किस्मत के खेल से नाराज़ नहीं होते हैं,जो तुम्हारे हक़ में है वो मिलेगा बस कर्म करते रहें फल की इच्छा नहीं करें।जीत और हार एक सिक्का के दो पहलू हैं,हार जीत तो लगी रहती है जो जीतता है वो सिर्फ जीत हासिल करता है लेकिन जो हारता है वो सबक और फिर से उठने की और गलतियों को सुधारने का प्रयत्न करता है इसलिए हारो तो चीखों चिल्लाओ मत फिर से उठों और लक्ष्य की तरफ अग्रसर हो। अन्त में धनंजय सिंह जी ने खिलाड़ियों को भाग लेने और आयोजक मंडल को आयोजन कराने के लिए बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे आयोजन प्रत्येक वर्ष होने चाहिए ।।
इस समारोह में मुख्य रूप से दीपक साहनी, अनूप सिंह, आनंद सेठ,आलोक सिंह,अकरम अली,कमेंटेटर संदीप पाटिल,पंकज सिंह अन्नू सिंह, ओमप्रकाश यादव, मुन्ना प्रधान, रमाकांत यादव, श्याम लाल सिंह, अशोक यादव,नन्दू गुप्ता,हीरा यादव, जितेन्द्र यादव,छोटू बरनवाल, रमेश फौजी,जय सिंह ,सिब्लू बल्लू,गब्बू खां ,त्रिभुवन सिंह,कार्यक्रम की अध्यक्षता दीना नाथ शर्मा,सहसंचालन मोहम्मद रफीक तथा संचालन अरविंद सिंह तथा रेफरी अमित सिंह रहें ।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।