फ्रॉड करने बाले जल्द ही होंगे हिरासत में–एसपी रोहित
एसपी ने पुलिस द्वारा सरगर्मी से जांच जारी होने की कही बात
टीकमगढ़। जिले में आमजन को लुभावने सपने दिखाकर लस्टिनेस जनहित क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड में आमजनों से लाखों रुपये जमा कराकर फ्रॉड करने बाले लोगो पर एसपी रोहित केशवानी ने आत्मविश्वास से भरकर कहा है की पुलिस उक्त मामले में सरगर्मी से जांच में जुटी हुई है। शीघ्र ही सभी आरोपी पुलिस हिरासत में होंगे।
उल्लेखनीय है कि आमजनों की शिकायत पर लस्टिनेस जनहित क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड में सुबोध रावत, अजय तिवारी सहित 5 से 6 लोगो को पुलिस ने पूंछताछ के लिए कुछ दिन पूर्व ही कोतवाली बुलाया था और मौके पर मौजूद पीड़ित आमजनों को लगभग 15 लांख से अधिक की राशि उक्त फ्रॉड कंपनी से दिलवाई थी। उसके बाद अन्य आमजनों की रकम लौटाने के लिए पैसे जुटाने के नाम पर उक्त फ्रॉड कंपनी के अधिकारी कर्मचारी शातिराना तरीके से फरार हो गए। इसके बाद एसपी रोहित केशवानी के नेतृत्व में जिले की पुलिस उक्त फरार लोगो की धड़पकड़ के लिए सभी संभावित जगहों पर ताबड़तोड़ छापे मारे।
उक्त संबन्ध में मीडिया द्वारा पूंछने पर एसपी रोहित केशवानी ने शीध्र ही उक्त फरार लोगो को पकड़ने का आश्वासन दिया है।