केन्द्रीयमंत्रीद्वय डाॅ0 वीरेन्द्र कुमार एवं श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के केबिनेट मंत्री बनने पर भाजपा द्वारा नगर में लगाये गये बैनर फ्लैक्स फाड़े जाने पर भाजपा नेता विकास यादव ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपकर फ्लैक्स फाड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की माँग की है। श्री यादव द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिये पत्र में बताया कि क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद व केन्द्रीय मंत्री डाॅ0 वीरेन्द्र कुमारएवं केन्द्रीयमंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा केन्द्र सरकार के मंत्रीमण्डल में केबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्रीद्वय को नगर में कई स्थानों पर फ्लैक्स के माध्यम से शुभकामनायें प्रेषित की हैं। इसी तारतम्य में 11 जून 2024 को कलेक्ट्रट कार्यालय पर भी फ्लैक्स लगाया गया है, परन्तु किसी असामाजिक तत्व द्वारा इसे फाड़ दिया गया है जबकि इसमें मंत्रीद्वय के अलावा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डाॅ0 मोहन यादव जी सहित देश-प्रदेश से लेकर क्षेत्रीय राजनेताओं के फोटो लगे हुए हैं। इस प्रकार की फ्लैक्स फाड़े जाने की घटना से पार्टी कार्यकर्ताओं एवं भाजपा के प्रति आस्था रखने वाले आमजनों में भारी रोष व्याप्त है और इस प्रकार के कृत्य को भारतीय जनता पार्टी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगी। श्री यादव ने माँग की है कि मामले की जाँच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति पर अंकुश लग सके।