बकरा ईद को त्यौहार लेकर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

विजय वर्मा (मण्डल क्राइम संवाददाता उन्नाव यू.पी)
पाटन उन्नाव। बकरा ईद के त्यौहार को लेकर थाना बिहार में मजहबी लोगों व उलमाओं के साथ पीस कमेटी की बैठक उप जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस मौके पर त्योहार को शांतपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की तथा कुर्बानी को नियम पूर्वक किए जाने की बात कही।

थाना बिहार में रविवार को बकरा ईद के त्यौहार को लेकर संबद्ध लोगों का उलमाओं के साथ  पीस कमेटी की बैठक उप जिला अधिकारी क्षितिज कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए उप जिला अधिकारी ने त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की वही कुर्बानी को लेकर शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपान करने की बात कही तथा बताया गया कि कुर्बानी के अवशेषों को इधर-उधर न फेंक कर घर में ही गड्ढा खोदकर दफनाए जाने की बात कही गई। बैठक में मौजूद क्षेत्राधिकार बीघापुर माया राय ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आए हुए लोगों से अपील  की और कहां की यदि कहीं कोई समस्या आती है तो वह मुझे सूचित करें समस्या का निदान तत्काल किया जाएगा थाना प्रभारी शिव प्रकाश पांडे ने सभी को अपना मोबाइल नंबर दिया। वैसे जानकारी के अनुसार बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत 10 स्थान पर ईद की नमाज अदा की जाती है जिसमें आठ स्थानों पर ईदगाह तथा दो स्थानों पर मस्जिदों में यह नमाज होती है कुर्बानी की जानकारी देते हुए कस्बा बिहार के मस्जिद मोहम्मद रिजवान ने बताया की कुर्बानी का यह सिलसिला अनवर तीन दिन तक चलता है जो परंपरागत तरीके से निभाया जाएगा। 
इस मौके पर क्षेत्र के मोहम्मद रिजवान मस्जिद अलमगीरी रईस खान सलीम खान प्रधान मथुरा सुनील कुमार यादव श्री राम परसंडा शिबू खान मोहम्मद अनीस बाबू खान वकील खान वारिस खान मोहम्मद जाकिर रजा शाहिद बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement