बच्चे देश की नींव हैं तो शिक्षक सच्चे शिल्पी-सुदामा!

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

बच्चे देश की नींव हैं तो शिक्षक सच्चे शिल्पी-सुदामा!

हर जरुरतमंद को बेहतर शिक्षा देने में आज भी परिषदीय विद्यालयों की है अहम भूमिका जरूरत है समाज को सोच परिवर्तित करने की -चन्द्रमणि
संसाधन व सोच की कमी के बाद भी हर जरूरतमंद को बेहतर शिक्षा देने में आज भी परिषदीय विद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं निश्चित रूप से यदि बच्चे देश के आगामी भविष्य की नींव हैं तो शिक्षक सच्चे शिल्पी हैं युं ही इन्हें ईश्वर से भी बड़ा नहीं माना गया है किन्तु आज समाज का सोच ही कुंठित है परिषदीय विद्यालयों को वो महज खिचड़ी खाने बनाने वाला केन्द्र मान बैठे हैं जबकि इन विद्यालयों में अधिकांश ऐसे घरों के बच्चे आते हैं जहां संसाधन व शिक्षा का घोर अभाव है किताब तो सरकार उपलब्ध करा देती है किन्तु अन्य पाठ्य सामग्री का इन बच्चों के पास अभाव होता है फिर भी विभागीय अन्य कार्यों का दबाव झेलने के बाद भी शिक्षक इनमें शिक्षा व संस्कार कूट कूट कर भर रहे हैं जिसका परिणाम है कि नवोदय प्रवेश परीक्षा में निजी विद्यालयों के सापेक्ष परिषदीय विद्यालयों के बच्चे बेहतर परिणाम ला रहे हैं आज तो इस विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए भी आपने शिक्षकों का दक्षता का प्रदर्शन किया है। यदि इन विद्यालयों में शिक्षकों की कहीं को पूर्ण कर उन्हें अन्य कार्यों से मुक्त कर दिया जाय व सरकार विभाग व समाज इन्हें कर्मचारी न मानकर युग निर्माता समझें तो इन विद्यालयों का वास्तविक कायाकल्प हो जाय ये बातें प्राथमिक विद्यालय मटिहनियां में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने कहा इसके पूर्व विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना,होली गीत के के प्रस्तुतीकरण व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया विद्यालय में कक्षा 5 में प्रथम नेहा पाठक द्वितीय रितेश पाठक तृतीय स्थान पर रहीं पुर्वी पाठक के साथ साथ कक्षा 4 में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त शहजादी,आदिल,अल्फिया व कक्षा 3 में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त रूद्राक्ष,शुभम,अखिलेश को लंच बॉक्स , पानी का बोतल व पाठ्य सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व प्रधानाचार्य लाल माधव शुक्ल, शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामसागर बर्मा, वरिष्ठ शिक्षक संदीप सिंह,योगेश सिंह के साथ साथ दर्जनों की संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे प्रधानाध्यापक चिनमय कुमार राय ने आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया

Advertisement

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement