टीकमगढ़ में बड़ी शानो शौकत से मनाया गया हजरत दाता इलाही शाह बाबा मऊचूंगी का 82वाँ उर्स जिसमें 6 मई को कव्वाल साकिब अली साबरी अंतर्राष्ट्रीय कव्वाल फैजाबाद और मुराद आतिश अंतर्राष्ट्रीय कव्वाल बेंगलुरु ने शानदार कव्वाली हिंदू मुस्लिम एकता के कलाम पेश किये साकिब अली साबरी ने कहा जिसको जिसको भी हज उमराह का सबाब चाहिए , तो वह सख्श अपने मां-बाप को मोहब्बत से देखा करो तो तो हज उमराह का सबाब।मिलेगा , गोरतलब हो की 4 मई को उर्स का आगाज शुरू हुआ उर्स कमेटी के द्वारा चादर चढ़ाई गई और, शहर से बाबा चाहने बालो सभी जगह से चादर चढ़ाई ,5 मई को कव्वाली प्रोग्राम हुआ ओर 6 मई को शानदार कव्वाली मुकाबला हुआ जिस में
मजार कमेटी अध्यक्ष अध्यक्ष अब्दुल मुईन खान ने बताया बड़े मजार पर हर धर्म के लोग भाईचारे से आते हैं हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है बाबा का दर , उर्स कमेटी के अध्यक्ष मुईन खान ,सहित कमेटी के सभी लोगो ने हजरत इलाही शाह बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाई और टीकमगढ़ सहित देश दुनिया में अमन चैन बना रहे,बाबा से दुआ मांगी गई की ,या अल्लाह बाबा के बसीले से दुनिया अमन चेन बना रहे, उर्स कमेटी के अध्यक्ष मुईन खान ने आने मुख्य अतिथियों का सर पर पगड़ी बांधकर इस्तकबाल किया, लोगो बेहतर बैठने की व्यवस्था की, आने वाले दूर दराज लोगों ने उर्स कमेटी के अध्यक्ष मोइन खान सहित कमेटी के बेहतर इंतजाम को देखते हुए मोइन खान की काफी सराहना की,
कोषाध्यक्ष मुमताज अली बबलू , महेंद्र जैन बड़ागांव ,इनाम उल्ला , इस्लाम खान भोपाल से आए कपिल शर्मा,गौरव शर्मा, दीपक मिश्रा,राजेश साहू,मोनू,खान, मां मेडीकल,पार्षद जाहिद खान,पत्रकार सत्तार बाबा, पत्रकार अफसर खान ,पत्रकार मोहसिन खान,पत्रकार दीपक लाला, पत्रकार इरफान बाबा, पत्रकार अरमान खान,अंसार खान,टीपू खान, फरीद पार्षद,ओर सारी कमेटी ने शानदार कव्वालियों का प्रोग्राम को अंजाम दिया है जितने लोग प्रोग्राम में थे सब कव्वालियों और गजलों में मस्त हो गए