बल्देवगढ़ पुलिस द्वारा अवैध गांजा एवं जुआ पर की गई कार्यवाही

बल्देवगढ़ पुलिस द्वारा अवैध गांजा एवं जुआ पर की गई कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ श्री रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब / अवैध मादक पदार्थ / जुआ, सटटा के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना बल्देवगढ पुलिस द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ श्री राहुल कटरे के मार्ग दर्शन में अवैध गांजा / जुआ पर कार्यवाही की गई।

👉 मुखविर की सूचना पर पुरुसोत्तम तिवारी के बुडकी खेरा में स्थित खेत में बटियादार आरोपी मुन्ना पिता रामप्रसाद रैकवार उम्र 55 साल निवासी बुडकी खेरा थाना बल्देवगढ के खेत से 04 नग बड़े एवं 20 नग छोटे गांजा के पेड़ कुल बजनी 4.160 किलो ग्राम कीमती 15000रू. का जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अप. क. 348 / 23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय भेजा गया ।

👉 मुखविर की सूचना पर संतोष कुशवाहा के मकान के सामने बने चबूतरा जमुनिया टेक में अवैध जुआ की सूचना प्राप्त होने से रैड कार्यवाही की गई जिसमें 07 आरोपी से 8025/- रू एवं 52 तांस के पत्ते जप्त कर अप कत्र 350 / 23 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।

Advertisement

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. अमित साहू, उनि. जे. एन. भगत, सउनि. सुहाग चन्द्र, सउनि. लीलाधर, प्रआर 306 रज्जन, प्रआर. 201 अब्बास, आरं. 13 चन्द्रभान, आर. 424 नरेन्द्र, आर. 579 शिवेन्द्र, आर. 562 अशोक, आर. 414 कृष्णकुमार, एवं एनआरएस दिनेश एवं सनी प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement