बस्ती से बड़ी खबरनग्न अवस्था में हत्या कर फेंकी गई युवती का आज तक नही हुआ खुलासा

शव बरामद होने के 22 माह बाद भी नहीं हो पाई युवती के लाश की शिनाख्त

09 अगस्त, 2022 को मनोरमा नदी के किनारे मिली थी अज्ञात युवती की लाश

मनोरमा नदी के सुनसान इलाके में मिली थी 26 वर्षीय युवती की नग्न लाश

शव को देखकर युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या की लोग जता रहे थे आशंका

युवती के शरीर पर नही था कोई कपड़ा देखने पर कई दिन पुरानी लग रही थी लाश

मछली पकड़ने वालों ने देखा कर मचाया हल्ला और पुलिस को किसी ने दी सूचना

घटना के समय एक पार्लर चलाने वाले गैंग पर पुलिस की टिकी थी निगाहें

घटना के कुछ दिनों बाद जांच चली गई ठंडे बस्ते में नही हो पाई आज भी शिनाख्त

कप्तानगंज पुलिस का घटनाओं के खुलासे पर कम बखरा वसूलने में ज्यादा ध्यान

कप्तानगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत हड़ही ख़ास गांव के पास मनोरमा नदी का मामला।

मनोज पांडे
9838198265