बाबा भदेश्वरनाथ धाम पर विषम परिस्थितियों में शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल द्वारा किया गया मॉक ड्रिल!

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

बाबा भदेश्वरनाथ धाम पर विषम परिस्थितियों में शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल द्वारा किया गया मॉक ड्रिल!

सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से किसी भी घटना के दृष्टिगत जनपद के महत्वपूर्ण धार्मिक/औद्योगिक एवं ऐतिहासिक स्थलों की तैयार की गई मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार पूर्वाभ्यास (फुल ड्रेस रिहर्सल) के क्रम में आज दिनांक 31.01.2024 को पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती के नेतृत्व में थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत भदेश्वरनाथ मंदिर के इनर कार्डन व आऊटर कार्डन व पुलिस सहायता केन्द्र में समुचित व्यवस्था की गयी, तथा समस्त सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। आस पास सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सम्बन्धित चौकी प्रभारी व क्षेत्राधिकारी को भी निर्देशित किया गया। विषम परिस्थितयों में भदेश्वरनाथ धाम के संवेदनशील स्थानों सोनूपार चौराहा, मोहटा पुलिस, जेल गेट चौकी के पास, डारीडीहा चौराहा, सैनिक तिराहा, देवरांव मोड़, मंदिर प्रवेश द्वार, अन्दर परिसर में लोहे के बैरिकेटिंग के पास, मंदिर के गर्भ गृह के पास व्यापक व्यवस्था एवं वाहनों के डायवर्जन कराने हेतु रिहर्सल किया गया। इस मौके पर थाना कोतवाली, थाना पुरानी बस्ती, थाना लालगंज, थाना वाल्टरगंज, थाना नगर, थाना मुण्डेरवा, थाना कलवारी, थाना दुबौलिया, थाना रूधौली, थाना गौर, थाना पैकोलिया मय सशस्त्र पुलिस बल मय समस्त दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ मॉक ड्रिल किया गया।

Advertisement

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement