न्यूज़”’ जखौरा क्षेत्र में भारी बारिश के चलते किसानों को खेती करने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है किसानों के खेतों में जल का भराव जगह-जगह खेतों में जल भर गया है जिससे कि खेतों में मूंगफली की फसल उड़द की फसल में नुकसान होने के आसार दिखाई दे रहे हैं जब तक की खेतों में नमी रहती है तब बीज अंकुरित होता है लेकिन जल के कारण अधिक खेतों में भराव देखने को मिल रहा है ब्लॉक में कई जगह गांव में पानी भर गया है जिसमें ग्राम पंचायत बरोदा स्वामी तिलहरी गोरा कराई पंचोरा सकरवार ननौरा बसवा नैनवारा कई ग्राम पंचायत में किसान अपने खेतों की ओर आस लगाए देख रहे हैं की कब बारिश कम हो और जिस में खेतों मे बौनी कर पाए लेकिन बारिश रुकते ही सभी किसान लोग खेती के लिए अपने-अपने घर से खेतों में दिखाई देंगे और हरी भरी फसलों का आनंद लेंगे अभी हाल में तो मौसम साफ दिखाई दे रहा है जिससे किसानों के चेहरे खुश दिखाई दे रहे हैं मानवाधिकार मीडिया से राजेंद्र कुमार पुरोहित जखोरा ललितपुर
Homeबारिश के चलते किसानों को खेती में हो रही है दिक्कत