![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/06/6F85A97F-A786-4A35-8055-8C2F21DBCD60.jpeg)
शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
बारिश के मौसम में यदि आप बिजली के भरोसे हैं तो हो जाएं सावधान!
जरा सा हवा और जरा सी बारिश में लड़खड़ा जाती है बिजली सप्लाई..
यदि तार और खंभे सब बदल दिए गए हैं तो क्यों जरा सी बारिश और हवा में हो जाता है ब्रेकडाउन..
बस्ती 27 जून 24.
इस बारिश में यदि आप बिजली के भरोसे रह रहे हैं और यह सोच रहे हैं कि सरकार के दावे के अनुरूप बिजली विभाग द्वारा 24 घंटा सप्लाई दी जा रही है तो आप इस पर जरूर विश्वास कर सकते हैं कि 24 घंटे नहीं तो 20 से 22 घंटे बिजली आपको मिल रही होगी | यह अलग बात है कि लोकल फाल्ट के नाम पर भी दो से चार घंटे बिजली की कटौती होगी |
लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि ऐसे ही बारिश के समय बिजली मिलती रहेगी तो आप सावधान हो जाएं और घर में रोशनी के लिए कुछ अल्टरनेटिव व्यवस्था जरूर रखें |
क्योंकि बरसात की शुरुआत में ही दो दिन जो बारिश हुयी उसमें जब बिजली गई तो 20 से लेकर 24 घंटे बाद ही सप्लाई बहाल हो पाई |
कागज में बिजली के तार से लेकर खंभे तक सब कुछ बदल दिए गए हैं, खाबो को लगाने पहले कंक्रीट की बढ़िया व्यवस्था कर दी गई है परंतु या हकीकत से कोसों दूर की बात है |
जरा सा तेज हवा चलने पर या फिर बारिश की चार बूंद गिरने पर यदि बिजली सप्लाई इस तरह लड़खड़ा जा रही है और कितनी जगह पर फाल्ट हो जा रहे हैं कि उसे ढूंढने और बनाने में 16 से 24 घंटे का समय लग जा रहा है |
अब यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी जबकि बारिश की शुरुआत है और 2 दिन मात्र दो से तीन घंटे बारिश हुई उसमें बिजली व्यवस्था का यह हाल है तो मौसम विभाग के अनुसार इस साल अच्छी बारिश होगी मतलब बिजली सप्लाई में उतनी ही ज्यादा फाल्ट आएगी और आप अंधेरे में रहने को मजबूर रहेंगे |
👉 यदि आप बस्ती के निवासी हैं और बस्ती में नगर पंचायत नगर बाजार क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र नगर ( चौबाह ) कैसे सप्लाई क्षेत्र के हैं तब यह बात आपके ऊपर और भी गंभीर रूप से लागू होती है कि इस बरसात में घर में कम से कम रोशनी के लिए तो जरूर कोई अल्टरनेटिव व्यवस्था रखें |
👉 अब आप बिजली विभाग तैयारी देखिए की कई जगहों पर ठेकेदार द्वारा बिजली के जो पोल लगाए गए हैं वह मानक विहीन रूप से गड्ढा खोदकर तथा उसमें खंभे डालकर बगैर कंक्रीट किए सीधे हाई वोल्टेज के तार दौड़ा दिए गए हैं |
इस तरह से वह बरसात और आधी कितना झेल पाएंगे इस पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है |
👉 यदि आप यह सोच रहे हैं कि हम लाइन की स्थिति के बारे में फोन करके पता कर लेंगे तो लोकल लाइनमैन से लेकर यही तक आपका फोन रिसीव नहीं करेंगे | यदि आपने एसडीओ के पास फोन करके पूछ लिया कि सप्लाई मैं क्या दिक्कत आ रही है तू उनका जवाब आ जाएगा आप यहां सप्लाई चल रही है |