शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
बाला जी प्रकाश होटल पर हवन उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन!
बस्ती-होटल बालाजी प्रकाश स्टेशन रोड बस्ती पर परम पूज्य श्री छोटे महाराज जी के आशीर्वाद से श्री घाटा मेहंदीपुर बालाजी सरकार का 16वां सवामनी हवन उत्सव का कार्यक्रम का शुरूआत सुन्दरकाण्ड प्रातः 10:00 बजे, हवन प्रारंभ और भव्य श्रृंगार एवं कीर्तन 12:00 बजे आरती और महाप्रसाद 5:00 बजे का आयोजन आज शुरू हो चुका है सभी भक्तों सपरिवार कार्यक्रम में सम्मिलित होकर श्री बालाजी महाराज बाल रूप हनुमान जी के हवन उत्सव सुंदरकांड भव्य श्रृंगार एवं कीर्तन के साथ प्रसाद ग्रहण का आनंद प्राप्त कर रहे हैं भक्तों की अपार भीड़ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5:00 बजे महाप्रसाद के बाद समापन होगा प्रभु श्री राम की असीम अनुकंपा से घाटा मेहंदीपुर श्री बालाजी सरकार का 16वां हवन उत्सव 24 फरवरी माघ पूर्णिमा पर सुनिश्चित किया गया । पवन श्रीवास्तव बस्ती ने सभी कार्यक्रम में आये सभी भक्तों के प्रति अभार व्यक्त किया ।