मेदिनीनगर (पलामू)। “सुरक्षित बचपन,खुशहाल जीवन”अभियान अंतर्गत उपायुक्त शशि रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह मुक्त पलामू-बाल शोषण मुक्त पलामू के संबंध में आम जनों के बीच जागरूकता का प्रसार करने के उद्देश्य से हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।
उपायुक्त ने बताया कि यह रथ के माध्यम से जिले के विभिन्न प्रखंडों के लोगों को बाल विवाह के प्रति जागरूक किया जायेगा।उन्होंने कहा कि बाल विवाह समाज के लिये अभिशाप है इसे मिटाने के लिये जन सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने पलामू को बाल विवाह मुक्त बनाने में सभी से सहयोग करने की बात कही।
मौके पर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, सिविल सर्जन,जेएसएलपीएस के डीपीएम, जिला शिक्षा अधीक्षक,संरक्षण पदाधिकारी,समेत अन्य उपस्थित रहे।
जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबरः-06562-228008 तथा 9065016304