रिपोर्ट- मो.परवेज
लालगंज (रायबरेली)। नगर की बहुप्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम लालगंज प्रभारी 112 निरीक्षक शिवा शुक्ला और उनकी टीम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में संबोधित करते हुए निरीक्षक शिवा शुक्ला ने छात्राओं को बताया कि अगर आपको कोई परेशान कर रहा है तो उसे छिपाएं नहीं बल्कि अपने माता पिता या विद्यालय में सक्षम व्यक्ति को जरूर बताएं जिससे आपकी समस्या का निदान हो सकता है।
बच्चों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई तुम्हारे निजी शरीर के अंगों को गलत नजरिए से देखे या छुए जो आपको अच्छा न लगे आप असहज महसूस करें तो उसे छिपाएं नहीं बल्कि अपने माता पिता या विद्यालय में सक्षम व्यक्ति को अवश्य ही बताए जिससे उस पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
इसके अतिरिक्त उन्होंने वूमेन पावर लाइन हेल्प नंबर 1090,चाइल्ड लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, आपातकालीन नंबर 112, 102,108, व विषम परिस्थितियों में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर 1076 से मदद लेने की बात कही।
साथ ही जो बात कहने में संकोच आ रहा हो उसे शिकायत पेटिका में पर्ची लिख कर डाल दें या अपनी शक्तिदीदी के नंबर पर कॉल कर बताएं। सरकार की मंशा को अमल में लाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस हर समय आपकी सेवा के लिए तत्पर है।
इस अवसर पर उप निरीक्षक कस्बा लालगंज चौकी प्रभारी राजेश यादव,महिला चौकी प्रभारी सरोज सिंह,महिला कांस्टेबिल पुष्पा,मनु सिंह,कांस्टेबल नितिन परमार, कांस्टेबिल कौशल राठी,बीएमपीएस निदेशक सुनील सिंह,प्रबंधक शांतनु सिंह,प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह, प्रधानाचार्य अभिषेक रंजन,शैलेंद्र तिवारी,विष्णु सिंह,यशबहादुर यादव आदि लोग मौजूद रहे।