बेटे के लापता होने पर दर-दर भटकते परिजन, परिजनों ने लगाएं साजिश के आरोप
झांसी जिले उत्तर प्रदेश के निवासी प्रीतम सिंह राजपूत द्वारा अपने बेटे हाकिम सिंह राजपूत के लापता होने पर कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई थी बताया गया है कि हाकिम सिंह जो की एक प्राइवेट कंपनी में टीकमगढ़ में काम कर रहा था 12 अगस्त को उसके द्वारा अपने रिश्तेदारों को फोन लगाए गए और कुछ परेशानियों को लेकर बात कर रहा था इस दौरान उसका फोन बंद हो गया इसके बाद अगले दिन परिजन उससे मिलने घर पहुंचे तो वह घर से नदारत पाया गया और उसका फोन और गाड़ी घर पर ही मिले इस दौरान दो लेटर भी प्राप्त हुए जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि उनकी कंपनी में साथ करने वाले कर्मचारियों द्वारा उसके साथ बदतमीजी की जा रही है और उसे धमकियां दी जा रही हैं जिससे वह काफी परेशान है साथ में यह लिखा गया है कि अगर उसे कुछ होता है तो यह लोग उसके जिम्मेदार होंगे पुलिस द्वारा मामले को जांच में लेकर विवेचना की जा रही है फिलहाल 12 अगस्त से आज तकरीबन 8 दिन बीत जाने के बाद भी लापता युवक का पता नहीं चल पा रहा है इसके बाद लापता बालक के परिजन कभी उसे घर को देखने जाते हैं तो कभी कोतवाली के चक्कर लगाते हैं और वह परेशान हो रहे हैं क्योंकि उनके पुत्र को लापता हुए काफी समय बीतता जा रहा है पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है