बोकारो में ऐसोसिएशन ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

बोकारो (झारखंड)। ऑल इंडिया स्मॉल एण्ड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश कानूनी सलाहकार सुभाष कटरियार के नेतृत्व में एक मांग पत्र एसडीओ और एसडीपीओ बेरमो को सौंपा गया।

ऐसोसिएशन के संरक्षक विल्सन फ्रांसिस, बोकारो जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिन्हा और महासचिव शिव शंकर नोनिया द्वारा हस्ताक्षरित मांग पत्र मुख्यमंत्री झारखंड सरकार और राज्यपाल के नाम अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह को सौंपा गया है।

ज्ञापन में लातेहार के पत्रकार और AISMJWA के पलामू प्रमंडल पदाधिकारी अजय सिन्हा की संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई मौत की सीआईडी जांच करने की मांग की गई है। इसके साथ ही दिवंगत अजय सिन्हा की आश्रित पत्नी को 10 लाख रुपया मुआवजा और एक सरकारी नौकरी के साथ बच्चों को निशुल्क शिक्षा की भी मांग की गई है।

मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि अक्सर सच्चाई लिखने को लेकर कई बार पत्रकार साथियों के साथ आए दिन घटना-दुर्घटनाएं होती देखी जा रही हैं जिस पर सुरक्षा कानून लागू करने की मांग पत्रकार संगठनों द्वारा हुई मगर अभी तक पत्रकारों को कोई सुविधा नहीं मिली है।

मौके पर समय नवीन कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, मुकेश कुमार, जीवन सागर, बैजनाथ शर्मा, चंद्रशेखर कुमार, रमेंद्र कुमार सिन्हा, बॉबी राज, संजय कुमार, विजय कुमार, अमित कुमार, जेयूजे के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सहित कई पत्रकार मौजूद थे। सभी ने तय किया कि अजय सिन्हा की आत्मा की शांति के लिए जिले में एक शोकसभा का आयोजन जल्द ही किया जाएगा।