लखनऊ- बोर्ड परीक्षा के तनाव में हाईस्कूल के छात्र ने बुधवार फांसी लगा ली। घटना के वक्त छात्र घर में अकेला था। ठाकुरगंज क्षेत्र के शिवाजीपुरम इलाके में रहने वाले मजदूर राजेंद्र गौतम का बेटा हिमांशु गौतम 18 कैंपवेल रोड स्थित इरम इंटर कॉलेज में हाईस्कूल का छात्र था। मां शीला राजाजीपुरम इलाके में एक स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। राजेंद्र के दो छोटे मंजेश और राघवेंद्र हैं। मंगलवार को राजेंद्र व शीला अपने-अपने काम पर चले गए। दोपहर दो बजे मंजेश और राघवेंद्र बाल काटने के लिए गए थे। घर पर हिमांशु अकेला था। कुछ देर के बाद मंजेश और राघवेंद्र वापस घर लौटे तो कमरे का दरवाजा बंद मिला। दोनों ने बड़े भाई हिमांशु को आवाज लगाई पर कोई जवाब नहीं मिला। दोनों भाइयों ने इस बात की खबर मां व पिता को दी। कुछ ही देर में राजेंद्र व उनकी पत्नी शीला भी घर पहुंच गए। इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो हिमांशु का शव छत में लगे कुंडे में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। सूचना पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता राजेंद्र ने बताया कि 22 फरवरी से हिमांशु के बोर्ड की परीक्षा होनी थी। ऐसी आशंका है कि परीक्षा के तनाव में उसने आत्महत्या कर ली।