भक्ति जब प्रबल होती है तब भगवान स्वयं भक्त से मिलने चले आते हैं ( डॉ अनिरुद्ध महाराज)
मंगल कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुई दिव्य श्री राम कथा नवधा भक्ति
28दिसंबर प्रयागराज,दिव्य अध्यात्म राष्ट्र सेवा मिशन प्रयागराज एवं राधा सखी मंडल के तत्वाधान में मुंशी राम प्रसाद की बगिया नारायण वाटिका में आयोजित राम कथा में भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए कहा कि माता शबरी को अपनी भक्ति पर विश्वास था एक दिन प्रभु हमारे कुटिया में आएंगे और हमें दर्शन देंगे और जब भक्त की भक्ति की विश्वास की डोर के साथ प्रबल होती है तो भगवान के पास आपको जाना नहीं पड़ता भगवान स्वयं भक्त के पास आते हैं
कथा से पूर्व मंगल कलश यात्रा निकाली गई जो मुट्ठीगंज नारायण वाटिका से आरम्भ होकर मुट्ठीगंज चौराहा , मुट्ठीगंज छोटा चौराहा, सालिक गंज चौराहा ,हटिया पुलिस स्कूल चौराहा होते हुए नारायण वाटिका में समाप्त हुई और
कुमार नारायण पूर्व पार्षद विजय वैश्य, भाजपा उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय अग्रहरि ने भक्तों के साथ आरती की
कथा का संचालन राजेश केसरवानी ने किया एवं मंगल कलश यात्रा के संयोजक अभिलाष केसरवानी एवं शत्रुघ्न जायसवाल रहे
कथा के मुख्य यजमान रहे प्यारे लाल जायसवाल, अजय जायसवाल, रहे
इस अवसर पर ऊषा केशरी, कुसुम जायसवाल, साधना चतुर्वेदी, संतोष चौरसिया, रोशनी अग्रवाल, लवकुश केसरवानी, रानी केसरवानी, सचिन गुप्ता, विवेक जायसवाल, संतोष अग्रहरि, सत्या, आशीष ,चंद्रशेखर, अरुण जायसवाल, एवं समिति के कार्यकर्ता पर पदाधिकारी उपस्थित रहे