भक्ति सर्मपण है व्यापार नही – वीरेंद्र दीक्षित जी केन्द्रीय प्रचार मंत्री भगवती मानव कल्याण संगठन

खेरी- कल दिनांक 22/05/24 को ग्राम खेरी में तहसील स्तरीय 24 घंटे के अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का प्राऱभ समय सुबह- 9:5 बजे शुरू हुआ जिसका समापन आज दिनांक -23/05/24 दिन-गुरूवार समय-सुबह 9:5 बजे हुआ जिसकी समापन बेला के पहले ग्राम खेरी में नशामुक्त सद्भावना यात्रा निकाली गयी, जिसकी समापन बेला पर भगवती मानव कल्याण संगठन के केन्द्रीय प्रचार मंत्री श्री वीरेंद्र दीक्षित जी का ने चिंतन दिये है कि हम सभी लोगों को भक्ति किसी के दबाब में नही करनी है हम सभी लोगों को भक्ति अपने भाव से करनी है हम सभी ल़ोगो को नशामुक्त मासाहारमुक एवं चरित्रवान जीवन जीते हुए धर्मरक्षा राष्ट्ररक्षा और मानवता कि सेवा के लिए सदा अग्रसर रहना चाहिए हम सभी लोगो को नित्य प्रतिदिन बम्हामहुर्त में मा और गुरुवर जी कि साधना करनी चाहिए हम सभी लोगों को अपने घर को मन्दिर बनाना है जिस प्रकार मन्दिर में नशा नहीं होता है ठीक उसी प्रकार हमे अपने घर में नशा नही करना है, मास का सेवन नहीं करना है नशामुक्त मासाहारमुक एवं चरित्रवान जीवन जीते हुए धर्मरक्षा, राष्टरक्षा और मानवता कि सेवा के लिए सदा अग्रसर रहना है हम सभी लोगों के तीन कर्तव्य है हम सभी लोगों को धर्मरक्षा, राष्टरक्षा और मानवता कि सेवा के लिए सदा अग्रसर रहना है हम सभी लोगों को अपने घर में मा का ध्वजा लगाना है, नित्य प्रतिदिन शक्तिजल का पान करना है, अपने माथे पर कुमकुम का तिलक लगाना है गले में रक्षा कवच डालना है जो लोग नशामुक्त मासाहारमुक एवं चरित्रवान जीवन बनाना चाहते हैं य वह सभी लोग किसी भी बीमरी से ग्रसित हो तो वह सभी लोग अभी 10,11 और 12 अक्टूबर 2024 को 129 व त्रिदिवसीय शक्ति चेतना जनजागरण संकल्प साधना शिविर पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम में होगा जिसमें आप सभी लोग अवशय चले वहाँ धर्मसम्राट युग चेतना पुरूष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी के द्वारा दिव्य उदबोधन एवं गुरुवर और माँ कि तीन दिव्य आरतियो का लाभ हम सभी लोगों को प्राप्त होगा तीसरे दशहरे के दिन धर्मसम्राट युग चेतना पुरूष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी के द्वारा नये लोगों को दीक्षा भी दी जायेगी उन्होंने जानकारी दी है कि हर माह कि भाति दूसरे रविवार को सिध्देश्वर मंन्दिर झांसी में मासिक महाआरती का क्रम समय सुबह 11 बजे से रखा जाता है, तीसरे रविवार को हनुमान मन्दिर तहसील गरौठा में समय- सुबह 11 बजे से आरती का क्रम रखा जाता है और चतुर्थ रविवार को तहसील टहरौली साई विवाह वाटिका में मासिक महाआरती का क्रम समय- सुबह 11 बजे से रखा जाता है जो लोग नशामुक्त मासाहारमुक एवं चरित्रवान जीवन बनाना चाहते हैं वह सभी लोग इस दिव्य माँ और गुरुवर जी कि महाआरती में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त जरूर हम सभी लोगो को सिध्दाश्रम पत्रिका कि सदस्य बनना बहुत जरूरी है करे इस मौके पर भगवती मानव कल्याण संगठन झांसी के जिलाअध्यक्ष गौरीशंकर रायकवार जी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी झांसी के जिलाअध्यक्ष राकेश पटेल जी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा झांसी के जिलाअध्यक्ष उजेन्द्र पटेल जी, भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला कोषाध्यक्ष मोहन पटेल, तहसील कोषाध्यक्ष राजेन्द्र पटेल, नारायणदास पटेल उपाध्यक्ष भारतीय शक्ति चेतना पार्टी झांसी, जयराम खेरी, अखिलेश खेरी, जमुना खेरी, अनिल पटेल, ज्योति पटेल, नेपाल पटेल टीम प्रमुख हाटी, शिवप्रसाद पटेल, रामेश्वर राजपूत टीम प्रमुख कुम्मारिया, मातादीन, मानवेन्द्र, रामसिंह, चेतराम, ज्वालाप्रसाद, लोकेन्द्र, हरिराम पटेल ब्लॉक अध्यक्ष, बहन ज्योति पटेल, शिवानी, महेदी, रोशनी, शीला, कल्पना, मीरा, अनीता, प्रियंका, रंजना, पूर्वी, काजल, वंदना, नैन्सी, निशा, राधिका, रिया रिद्धि, दीपक, अंशू, योवन आदि सभी गुरूभाई एवं गुरूबहिने उपस्थित रही आरती के बाद शक्तिजल और प्रसाद का वितरण किया गया

भक्ति सर्मपण है व्यापार नहीं- वीरेंद्र दीक्षित जी केन्द्रीय प्रचार मंत्री भगवती मानव कल्याण संगठन
ग्राम खेरी में 24 घंटे के तहसील स्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ कि समापन बेला पर भगवती मानव कल्याण संगठन के केन्द्रीय प्रचार मंत्री जी की विशेष उपस्थिति रही

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement