भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक धर्मसम्राट युग चेतना पुरूष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी के जन्मदिवस पर जगह-जगह हुए श्री दुर्गा चालीसा पाठ के क्रम

‌‌‌‌‌‌ झांसी-भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक धर्मसम्राट युग चेतना पुरूष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी के जन्मदिवस( 9 दिसम्बर) के अवसर पर 5 घंटे का श्री दुर्गा चालीसा पाठ का क्रम बिजौली में अशोक जी के घर पर हुआ जिसकी समापन बेला पर प्रीति श्रीवस्तव और सुर्कन दागी उपस्थित रहे, इसी क्रम में ग्राम हाटी में टीमप्रमुख रामश्री के घर पर 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का क्रम रखा गया जिसकी समापन बेला पर कस्तूरी, रचना उपस्थित रही, इसी क्रम में ग्राम इमिलिया में टीमप्रमुख पष्पेन्द्र पटेल जी के घर पर 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का क्रम रखा गया जिसकी समापन बेला पर अरविंद नापित उपस्थित रहे, इसी क्रम में वमानुआ में टीमप्रमुख स्वामी कुशवाहा जी के घर पर 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का क्रम रखा गया जिसकी समापन बेला पर अशोक कुशवाहा और रामेश्वर राजपूत जी उपस्थित रहे इसी क्रम में ग्राम कुम्हारिया में टीमप्रमुख रामेश्वर राजपूत जी के घर पर 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का क्रम रखा गया जिसकी समापन बेला पर कोमल, रामदुलारी, गिरिजा एवं रामदुलारी उपस्थित रही, इसी क्रम में बेरबई में जमुना अहिरवार के घर पर 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का क्रम रखा गया जिसकी समापन बेला पर टीमप्रमुख प्रभुदयाल खोह, प्रभू, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी झांसी के जिलाउपाध्यक्ष नारायणदास पटेल जी उपस्थित रहे, इसी क्रम में डुरबई में 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का क्रम मुकेश जी के घर पर रखा गया जिसकी समापन बेला पर टीमप्रमुख बिजना पूरन, भरत झा, मलखान, मंगल, रविन्द्र उपस्थित रहे, इसी क्रम में सिजवा में टीमप्रमुख सियाराम पटेल के घर पर 5 घंटे के अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का क्रम रखा गया इसी क्रम में 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का क्रम ग्राम सुट्टा में टीमप्रमुख राजू के घर पर रखा गया, इसी क्रम में गुरसराय में मुलायम जी के घर पर 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का क्रम टीमप्रमुख रमाशंकर गोतम जी ने करवाया जिसकी समापन बेला पर धर्मंन्द्र, शिवप्रसाद पटेल, अनिल पटेल,ऊषा, सरला उपस्थित रही इसी क्रम में गुरसराय में अनिल पटेल जी के घर पर 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का क्रम रखा गया जिसकी समापन बेला पर वंदना, शानवी ममता देवी, सतीश , राजू उपस्थित रहे इसी क्रम में भगवती मानव कल्याण संगठन तहसील टहरौली एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी झांसी के द्वारा तहसील टहरौली साई विवाह वाटिका में सिध्दाश्रम पत्रिका वितरण का कार्यक्रम रखा गया इस मौके पर तहसील टहरौली के अध्यक्ष जुगल प्रजापति, तहसील उपाध्यक्ष रामसिंह कुशवाहा, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा झांसी के जिलाअध्यक्ष उजेन्द्र पटेल, उपाध्यक्ष डालचन्द्र, मलखान, मंगल, प्रदीप जी, राजेश्वरी, मुस्कान सभी लोगों को बाद में मिठाई बाटकर जन्मदिवस मनाया गया इसी क्रम में ग्राम धवारी टीमप्रमुख राजेन्द्र पटेल जी के घर पर 24 घंटे के अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का क्रम रखा गया जिसकी समापन बेला पपर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा झांसी के जिलाअध्यक्ष उजेन्द्र पटेल, हाटी टीमप्रमुख नेपाल पटेल, जितेंद्र पटेल, मलखान, मंगल, रविन्द्र, उपसंगठन तहसील टहरौली मन्त्री मनोहर पटेल, जयहिंद, टीमप्रमुख सिजवा सियाराम पटेल, डालचन्द्र जिलाउपाध्यक्ष भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा झांसी, आशाराम पटेल, शिवप्रसाद पटेल प्रचार मन्त्री तहसील टहरौली, आरती के बाद शक्तिजल और प्रसाद का वितलण किया गया

ग्राम धवारी में टीमप्रमुख राजेन्द्र पटेल 24 घंटे के अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ कि समापन बेला पर चिंतन देते हुए

ग्राम डुरबई धर्मसम्राट युग चेतना पुरूष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी के जन्मदिवस के अवसर पर मुकेश जी के घर पर 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का क्रम रखा गया

Advertisement

गुरसराय में अनिल पटेल के घर पर धर्मसम्राट युग चेतना पुरूष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी के जन्मदिवस के घर पर 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का क्रम टीमप्रमुख रमाशंकर गोतम जी ने

बिजौली झांसी में धर्मसम्राट युग चेतना पुरूष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी के जन्मदिवस (9 दिसम्बर)के शुभ अवसर पर 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का क्रम रखा गया

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement