- पथरिया से प्रमोद शर्मा कि रिपोर्ट
- पथरिया – भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के सदस्यों द्वारा लगातार नशा विरोधी जन आंदोलन के तहत लंबे समय से अवैध शराब पकड़ाई जा रही है
- और इसी कड़ी में शाखा पथरिया के सदस्यों ने ग्राम गुड़ा बरखेड़ा जयसिंह के में दो पेटी अवैध शराब जिसमें 50 पाव लाल मसाला 50 पाव देशी शराब पकड़ाई जो मोटरसाइकिल नंबर एमपी 34 जेडसी 7964 से परिवहन की जा रही थी
- जिस मामले में आरोपी तखत सिंह निवासी चिरोला एवं धर्मेंद्र पिता राम सिंह बुंदेला निवासी छतरपुर रात्रि 8:00 बजे अबैध शराब का परिवहन करते हुए संगठन के कार्यकर्ताओं ने धर दबोचा जिन पर पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया
- वहीं दूसरे मामले में भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा पथरिया के कार्यकर्ताओं ने पथरिया थाना अंतर्गत सेमरा लोधी तिगडा पर मोटरसाइकिल से ले जाई जा रही 75 पाव लाल मसाला 50 पाव देसी प्लेन 12 बैक पाइबर अंग्रेजी अवैध शराब पकड़ी जिसमें आरोपी बृजेश आहिरवार निवासी पथरिया वार्ड नंबर 9 एवं कमलेश राय निवासी बिजावर छतरपुर पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- अब सवाल यह उठता है कि यदि अवैध शराब नहीं बिक रही तो यह शराब आती कहा से है क्योंकि पथरिया पुलिस कभी अवैध शराब बिक्री की बात को स्वीकार ही नहीं करना चाहती उनकी नजर में तो नगर और आसपास के क्षेत्रों में रामराज्य चल रहा है।
- ग्रमीण क्षेत्रों में शांति बनाये रखने अबैध शराब ब्रिकी पर प्रतिबंध लगाने समस्त पुलिस विभाग को सरकार द्वारा निर्देशित किया है
- कि किसी भी परिस्थिति में शराब दुकान के अलावा अबैध शराब नही बिकने दी जाये लेकिन पथरिया थाना क्षेत्र में शराब कम्पनी द्वारा अधिक लाभ कमाने के लिये पथरिया थाना क्षेत्र के गांव गांव में शराब सप्लाई की जा रही है प्रत्येक ग्राम में दो तीन लोगो की डायरी बना कर कमीशन के माध्यम से शराब बिकवाई जा रही है
- वहीं पथरिया नगर में गली गली शराब बिक रही है ऐसा नही कि यह स्थानीय पुलिस का मालूम नही है लेकिन अगर सूत्रों की मानें तो इसके लिये शराब कम्पनी द्वारा पुलिस को अच्छी खासी मंथली मुहैया करवाई जाती है
- जिसके चलते यह पूरा अवैध शराब बिक्री का खेल खुलेआम चल रहा है जो कि नगर मे चर्चाओ का विषय बना हुआ है।